शादी के बाद पत्नी ने पहले शारीरिक संबंध बनाने से इन्कार कर दिया। फिर पति को एक अनजान फेसबुक आइडी से उसके किसी पुलिस कर्मी के साथ अवैध संबंधों की फोटो भेजी गई। जब पति ने पत्नी का मोबाइल देखा तो उसमें भी फोटो व वीडियो मिल गए। खुद की पोल खुली तो शादी के करीब पौने दो माह बाद ही विवाहिता घर से गहने व नकदी चुराकर प्रेमी संग फरार हो गई। पति ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी। इसके बाद जांच के बाद पुलिस ने विवाहिता व प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चोरी में विवाहिता का साथ देने के आरोपित लुधियाना के एक एसीपी के गनमैन को क्लीन चिट दे दी गई क्योंकि चोरी की रात वह ड्यूटी पर था।
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर जांच रिपोर्ट में लिखा कि मोता सिंह नगर निवासी विशाल महेंद्रू की शादी घास मंडी निवासी तनु से हुई थी। विशाल ने बयान में बताया कि शादी के एक माह बाद भी पत्नी ने उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए। वह कहती थी कि अभी उसे बच्चा नहीं चाहिए। इसके बाद विशाल को सीरत कौर के नाम से बनी एक फेसबुक आइडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसने रिक्वेस्ट स्वीकर कर ली। फिर सीरत नामक फेसबुक आइडी से मैसेज भेजकर उसे कहा गया कि उसकी पत्नी तनु के एक पुलिस कर्मी से अवैध संबंध हैं। जिसकी फोटो भी विशाल को भेजी। विशाल ने पत्नी का मोबाइल चेक किया तो उसमें भी ये तस्वीरें व वीडियो मिली।
वीडियो में पत्नी पुलिस कर्मी के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखी। विशाल ने अपने माता-पिता को सारी बात बताई और फिर तनु की मां को बुलाया गया। उसने तनु को समझाया और भरोसा दिया कि आगे से ऐसा नहीं होगा। विशाल ने पुलिस को यह भी बयान दिए कि पत्नी वाट्सएप व मैसेंजर पर भी लुधियाना के किसी नितिन नाम के व्यक्ति से बात करती है और उससे भी इसके संबंध हैं। उसने चैट के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को दिए।
आरोपित पुलिस कर्मचारी को पूछताछ के लिए बुलाया। उसने बताया कि 2016 में उसकी तनु से दोस्ती हुई थी। वह उसके घर भी जाता था। दिसंबर 2017 में तनु ने उससे बातचीत करनी बंद कर दी। फिर उसे पता चला कि तनु की लुधियाना निवासी नितिन ठाकुर नाम के व्यक्ति से दोस्ती हो गई। उसे तनु के मौसी के लड़के ने भी बताया था कि तनु नितिन के साथ भाग गई थी। छह महीने वह नितिन के साथ गोवा में रही। तनु ने उसे बताया कि वह नितिन से शादी करना चाहती है। फिर उसे तनु ने उसे फोन करके बताया कि अगस्त में उसका परिवार किसी विशाल नामक व्यक्ति से उसकी शादी करवा रहा है।
जांच में पता चला कि रात जब तनु ससुराल गई थी तो उस वक्त यह पुलिस कर्मचारी बतौर गनमैन लुधियाना के एक एसीपी के साथ ड्यूटी पर था। वह लुधियाना की बहादुरके रोड स्थित दाना मंडी में किसी मर्डर केस की जांच के लिए वहां मौजूद थे और तड़के साढ़े तीन बजे तक वहीं ड्यूटी पर रहा। इसी रात को जब विशाल, उसके माता पिता व भाई-भाभी अपने-अपने कमरे में सो रखे थे तो तनु ने उनके कमरे को कुंडी लगा दी और बाहर का दरवाजा खोलकर लुधियाना के नितिन को अंदर बुलाया। इसके बाद वो करीब पांच लाख रुपये के सोने के गहने, करीब 34 हजार की नकदी आदि बैग में भरकर ले गई। एसीपी ने जांच रिपोर्ट में लिखा कि तनु ने नितिन ठाकुर के साथ मिलकर यह चोरी की है और अब उसके साथ ही रह रही है। पुलिस कर्मचारी के उस वक्त ड्यूटी पर होने की वजह से इस चोरी की वारदात में उसकी भूमिका नहीं है।