DA Hike in March : महंगाई भत्ते में 7 साल में सबसे कम बढ़ौतरी, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इतना होगा इजाफा

DA Hike in March : महंगाई भत्ते में 7 साल में सबसे कम बढ़ौतरी, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इतना होगा इजाफा

Himachali Khabar (DA Hike in March) महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। महंगाई भत्ते में केंद्रीय सरकार ने कर्मचारियों को झटका दिया है। सात साल बाद महंगाई भत्ते में सबसे कम बढ़ौतरी हुई है। केंद्रीय कर्मचारियों को जितनी उम्मीद थी उसके अनुसार महंगाई भत्ता नहीं बढ़ा है। 

 

 

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों ने बिगाड़ा खेल
 

महंगाई भत्ते (DA Hike) में हर छह माह में एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़ों के आधार पर संशोधन किया जाता है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के हर माह आंकड़े आते हैं। जनवरी में इनके अनुसार महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी पर खेल हुआ है।

दिसंबर 2024 के लिए एआईसीपीआई के आंकड़े 143.7 दर्ज किए गए हैं। इसके अनुसार महंगाई दर 55.99% रुप गई और 0.1 प्रतिशत ने खेल बिगाड़ दिया। प्वाइंट के बाद की संख्या नहीं जोड़ी गई तो महंगाई भत्ता 53% से 55% तक ही हो सका। 

सात साल में सबसे कम बढ़ौतरी
 

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार महंगाई भत्ते (DA Hike) में 2 प्रतिशत का इजाफा किया है।  महंगाई भत्ता 53% से बढ़ाकर 55% किया गया है। पिछले 78 महीनों में सबसे कम महंगाई भत्ता (DA Hike Update) बढ़ा है। सरकार ने इसपर अंतिम मुहर लगा दी है। 

2018 के बाद इस बार हुआ ऐसा
 

महंगाई भत्ते में पिछले सात साल से 3 या 4 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है। वहीं, 78 महीनों (साढ़े 6 साल) में पहली बार महंगाई भत्ता मात्र 2% बढ़ा है। इससे पहले साल 2018 में 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा था। इसके बाद से लगातार 3 या 4 फीसदी का ही इजाफा देखने को मिला है। 

करोड़ों कर्मचारियों को लगा झटका
 

देश में 50 लाख के करीब केंद्रीय कार्यरत कर्मचारी तो 65 लाख के करीब केंद्रीय सेवारत कर्मचारी हैं। यानी एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी  केंद्रीय कर्मचारियों को इससे तगड़ा झटका लगा है। मात्र 2 प्रतिशत के इजाफे से कर्मचारियों को कुछ ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा। 

सैलरी में बस इतना इजाफा
 

महंगाई भत्ते में मात्र दो प्रतिशत की बढ़ौतरी से जिस कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपये है उसके महंगाई भत्ते (DA Hike) में मात्र 360 रुपये का इजाफा होगा। इसी पेशनर्स के लिए महंगाई राहत 9000 न्यूनतम पेंशन वाले को 180 रुपये तक कम होगा।   

मोदी सरकार के फैसले से कर्मचारियों में कम खुशी 
 

केंद्रीय कर्मचारियों को 3 से 4 प्रतिशत के इजाफे की उम्मीद थी। मोदी सरकार के कैबिनेट के फैसले से केंद्रीय कर्मचारी को कुछ खास फायदा नहीं हुआ है। अब केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है। 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सरकार ने 2 प्रतिशत डीए में बढ़ोतरी की है। 

बेसिक सैलरी पर आधारित होता है महंगाई भत्ता
 

महंगाई भत्ते में वृद्धि होने से करोड़ों केंद्रीय कर्मियों और पेंशनरों को कुछ लाभ मिलेगा। कर्मचारियों को दो महीने के एरियर के साथ यह महंगाई बत्ता मिलेगा। केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ता (DA Hike) आधारित है। 1 जनवरी 2025 से बेसिक सैलरी के साथ बढ़ा हुआ डीए लागू माना जाएगा। 

किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50000 रुपये है तो अभी उसे 53 प्रतिशत डीए के मुताबिक 26,500 का महंगाई भत्ता मिलता होगा, लेकिन अब 2 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 55 प्रतिशत के डीए पर 27500 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा। डीए एक हजार रुपये बढ़ेगा। इसके साथ ही जनवरी और फरवरी का एरियर भी मिलेगा। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *