इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल, कीमत जानकर तो लगेगा झटका: Cheapest Petrol Rate ☍

इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल, कीमत जानकर तो लगेगा झटका: Cheapest Petrol Rate ☍

Cheapest Petrol Rate: दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है. हाल ही में कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर 75 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई हैं. इसके बावजूद भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. यह आम जनता के लिए राहत की खबर है क्योंकि पिछले कुछ महीनों से तेल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है.

ब्रेंट क्रूड और WTI क्रूड के दाम में बढ़ोतरी

ब्लूमबर्ग के अनुसार 19 फरवरी को ब्रेंट क्रूड का अप्रैल वायदा 0.64% बढ़कर 75.22 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. वहीं, WTI क्रूड का मार्च वायदा 0.83% बढ़कर 71.33 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

देशभर में पेट्रोल-डीजल के रेट, पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता ईंधन

भारत के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतर देखने को मिलता है. राजधानी दिल्ली में आज (19 फरवरी) को पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, पोर्ट ब्लेयर में देश का सबसे सस्ता पेट्रोल 82.46 रुपये और डीजल 78.05 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल कहां मिल रहा है?

ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ईरान में मिल रहा है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत सिर्फ 2.48 रुपये है. इसके बाद लीबिया का नंबर आता है, जहां पेट्रोल की कीमत 2.64 रुपये प्रति लीटर है.

इसके अलावा वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत 3 रुपये प्रति लीटर से थोड़ी अधिक है. अंगोला में 28.47 रुपये, मिस्र में 29.25 रुपये, अल्जीरिया में 29.45 रुपये, कुवैत में 29.50 रुपये, तुर्कमेनिस्तान में 37.26 रुपये और मलेशिया में 39.80 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है.

दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल कहां मिल रहा है?

दूसरी ओर हांगकांग दुनिया का सबसे महंगा पेट्रोल बेचने वाला देश है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 294.49 रुपये है. इसके अलावा नॉर्वे, डेनमार्क, फिनलैंड और नीदरलैंड जैसे देशों में भी पेट्रोल के दाम बहुत ज्यादा हैं.

भारत के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम

आईओसी (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन) के अनुसार, भारत के प्रमुख राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार हैं:

राज्य/संघ राज्य क्षेत्रपेट्रोल (₹/लीटर)डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली94.7787.67
मुंबई103.4489.97
कोलकाता104.9591.76
चेन्नई100.8092.39
बेंगलुरु102.9288.99
जयपुर104.7290.21
पटना105.5892.42
लखनऊ94.7787.92
भोपाल106.2291.62
चंडीगढ़94.3082.45
पोर्ट ब्लेयर82.4678.05
गुवाहाटी98.1989.42

क्यों बढ़ रही हैं कच्चे तेल की कीमतें?

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की मांग और आपूर्ति के बीच असंतुलन है. रूस-यूक्रेन युद्ध, ओपेक देशों की नीतियां, डॉलर की मजबूती और वैश्विक अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव भी तेल की कीमतों पर असर डालते हैं.

भारत में तेल की कीमतें स्थिर क्यों हैं?

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सरकारी नीतियों और टैक्स स्ट्रक्चर पर निर्भर करती हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें पेट्रोल-डीजल पर भारी टैक्स लगाती हैं. जिससे अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर भारतीय उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ता.