Himachali Khabar (DA merger) केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में संशोधन हो चुका है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को संशोधित कर कुछ दिन पहले ही 53 से 55 प्रतिशत किए जाने की मंजूरी दी गई है। परंतु, अब एक रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि महंगाई भत्ते को बेसिक सैलरी में मर्ज (DA merger) करके सैलरी को जीरो कर दिया जाएगा।
पहले जानिए क्या होता है महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ता कर्मचारियों को महंगाई से राहत देने के लिए दिया जाता है। हर दस साल में केंद्र की ओर से वेतन आयोग गठित कर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी संशोधित की जाती है। फिर हर साल आयोग की सिफारिशों के अनुसार तय की गई बेसिक सैलरी के हिसाब से साल में दो बार महंगाई की बढ़ौतरी के हिसाब से महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाया जाता है।
1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अपडेट
हाल ही में, 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। नए अपडेट के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) को संशोधित कर जीरो किया जा सकता है। इसके पीछे का कारण 8वां वेतन आयोग हो सकता है।
8वें वेतन आयोग में देरी
हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने में एक साल ज्यादा लग सकता है। इसमें सरकारी सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि कर्मचारियों और पेशनर्स के लिए 8वें वेतन आयोग का सैलरी संशोधन 2027 से लागू हो सकता है। फिलहाल तो आयोग का गठन ही किया जाना है।
8वें वेतन आयोग में देरी के कारण मर्ज होगा महंगाई भत्ता
मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि 8वां वेतन आयेाग देरी से लागू होगा। ऐसा हुआ तो हो सकता है कि सरकार अगले साल महंगाई भत्ते को बढ़ाने की बजाय बेसिक सैलरी में मर्ज (DA merger) कर दे और फिर उसके अनुसार महंगाई भत्ते को जीरो करके फिर से बढ़ाया जाए।
हालांकि, इसपर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, परंतु जिस प्रकार से कर्मचारियों ने महंगाई भत्ते के 50 प्रतिशत से ऊपर जाते ही ये मांग उठाई थी, उसी प्रकार अब तो अगले साल तक अनुमान है कि महंगाई भत्ता 64 प्रतिशत तक न चला जाए। ऐसे में महंगाई भत्ते के मर्ज करने (DA merger) से कर्मचारियों को कुछ राहत मिल सकती है।
इस साल के आखिर तक 58 प्रतिशत हो सकता है महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाल के संशोधन में महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। वहीं, आने वाले दिनों में महंगाई भत्ता (DA Revised) 3 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। क्योंकि आम तौर पर महंगाई भत्ते में दो या तीन या चार प्रतिशत बढ़ने की संभावना रहती है। अगले साल 8वां वेतन आयोग लागू होना है। उससे पहले अक्तूबर या सितंबर में महंगाई भत्ता संशोधित किया जा सकता है। यानी महंगाई भत्ता 55 से 58 प्रतिशत पहुंच सकता है।
नया वेतन आयोग लागू होने पर भी महंगाई भत्ता होगा जीरो
साल के आखिर तक महंगाई भत्ता 58 प्रतिशत चला जाएगा। इसके बाद अगर सरकार जनवरी 2026 से नया वेतन आयोग लागू कर देती है महंगाई भत्ता (DA Hike) 58 से 61% तक पहुंच सकता है। यह 1 जनवरी 2026 से लागू होना है परंतु इसको बेसिक सैलरी के संशोधन में विलय (DA merger) करके महंगाई भत्ते को जीरो कर दिया जाएगा और कैलकुलेशन दोबारा 0 से शुरू होगी।