चौपटा के दयानंद स्कूल में स्व. रविंद्र जी गोदारा के जन्मदिवस पर चौथे रक्तदान शिविर का आयोजन


Himachali Khabar

सिरसा जिला के नाथूसरी चौपटा में नोहर रोड स्थित दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्व. रविंद्र गोदारा के जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को चौथे रक्तदान शिविर का आयोजन निफा संवेदना – 2 अभियान के अंतर्गत किया गया। इस रक्तदान शिविर में 138  रक्तदाताओं ने रजिस्ट्रेशन किया और 102 यूनिट रक्त थैलीसीमिया और कैंसर पीड़ित रोगियों के लिए एकत्रित किया गया। 

Fourth blood donation camp organized at Dayanand School, Chowpata on the birthday of Late Ravindra Ji Godara
रक्तदान शिविर का  शुभारंभ मुख्य अतिथिगण डॉ तेजा राम बिश्नोई पूर्व प्राचार्य राजकीय महिला कॉलेज सिरसा, डॉ वेद बैनीवाल सिरसा,  डॉ राजेंद्र कड़वासरा, डॉ जय सिंह बैनीवाल तथा संत लाल कासनियां  ने स्व. रविंद्र गोदारा की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर किय। 

Fourth blood donation camp organized at Dayanand School, Chowpata on the birthday of Late Ravindra Ji Godara
कार्यक्रम में मुख्यातिथि पूर्व प्राचार्य डॉ तेजा राम बिश्नोई ने कहा “रक्तदान से हम न केवल जरूरतमंदों की मदद करते हैं, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। आज का यह शिविर हमें एकजुट होकर मानवता की सेवा करने का अवसर प्रदान करता है। आइए, हम सब मिलकर रक्तदान के महत्व को समझें और इसे बढ़ावा दें। इसी के साथ ही उन्होंने सेहत पर विशेष ध्यान देने की बात करते हुए कहा कि हमें पौष्टिक भोजन करना चाहिए। 

इसी अवसर पर दयानंद विद्यालय परिवार के द्वारा  शुरू की गई मुहिम का अनुसरण करते हुए पूर्व प्राचार्य डॉ तेजा राम बिश्नोई ( जिन्होंने पर्यावरण संक्षरण और भारतीय संस्कृति को उज्ज्वल बनाने में सहयोग किया ) को “रवि पुंज पुरस्कार” से सम्मानित किया।

इस अवसर पर स्कूल समिति के सदस्य भरत सिंह कासनिया, विजेंद्र गोदारा व शिखा गोदारा ने आए हुए अतिथिगण व रक्तदानियों का तहे दिल से धन्यवाद किया और उन्हें स्मृति चिह़न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नाथूसरी कलां के सरपंच प्रतिनिधि जगतपाल कासनियां, टीम निफा की तरफ से दलबीर सिंह, रंजीत सिंह टक्कर सहित अनेक संस्थाओं के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पुण्य कार्य में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *