अरनियांवाली स्कूल में प्रवेश उत्सव को लेकर किया हवन यज्ञ, गांव के सरपंच कृष्ण खोथ ने ये दिया संदेश


Himachali Khabar

चौपटा क्षेत्र के अरनियांवाली गांव स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान स्कूल में हवन यज्ञ किया। जिसमें मुख्यातिथि गांव के सरपंच कृष्ण खोथ, स्टाफ सदस्य व छात्रों ने आहुति डाली। स्कूल के प्रधानाचार्य रवेल सिंह ने सभी का स्वागत किया। 

गांव के सरपंच कृष्ण कुमार खोथ ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए संदेश दिया कि वे अपने आसपास के अन्य विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को इस विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए प्रयास करें, जिससे विद्यालय की छात्र संख्या में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों ने संकल्प लिया कि वे विद्यालय की प्रगति और छात्र संख्या में बढ़ोतरी के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे। हर विद्यार्थी ने यह शपथ ली कि वे अपने प्रयासों से कम से कम दो नए विद्यार्थियों को विद्यालय में प्रवेश दिलाएंगे। इस अवसर पर शिक्षक अरविंद सिंह, महिपाल, कर्मा, एसएमएस जी प्रधान विनोद कुमार, धर्मपाल व विनोद कस्वां मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *