House Rent : किराये पर मकान लेने से पहले जान लें ये इंपोर्टेंट बातें, वरना हो जाएगा मोटा नुकसान

House Rent : किराये पर मकान लेने से पहले जान लें ये इंपोर्टेंट बातें, वरना हो जाएगा मोटा नुकसान

Himachali Khabar – (Rent Tips)। आज की इस महंगाई में खुद का घर लेना आसान नहीं है।  ऐसे में अगर आप नौकरी या किसी और काम के चलते  पहली बार किराए पर घर ले रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। जब भी आप किसी नए शहर में किराए पर घर लें तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन कुछ खास बातों का ध्यान रखकर आप किराए के घर (house rent in new city) में भी मोटे पैसों की बचत कर सकते हैं।

किन इलाको में लेना चाहिए किराए का घर-

सबसे  पहले तो आपको बता दें कि जब भी आप किसी नए शहर में किराए का घर (how to take house on rent) ले रहे हैं, तो डेवलप हो रहे इलाके में ही लें। जानकारी के लिए बता दें कि किराए का घर (kiraye ka ghar lene ke  tips) कभी भी  प्राइम लोकेशन पर ना लें, क्योंकि ऐसी जगहों पर किराए पर घर काफी महंगा मिलेगा। इसलिए किराए का घर लेते समय बजट का ध्यान रखें और अपने बजट (house rent ke liye budget) के हिसाब से छोटे इलाकों और बड़े इलाकों को देखते हुए किराए पर घर लें।

बजट के अनुसार घर करें फाइनल-

इसके साथ ही जब भी किराए पर घर लें तो कभी भी किराए पर घर  लेते समय ब्रोकर या मकान मालिक के बताए हुए किराए पर घर फाइनल नी करें। बल्कि मोलतोल करके घर का किराया (how to save money in rent house) कम करवाने की कोशिश करें।

रूममेट रखकर लें किराए का घर-

आप चाहे तो अपने दोस्त या फिर रिश्तेदार के साथ मिलकर घर किराए  (renting residential property) पर ले सकते हैं। इससे आप काफी पैसों की बचत कर सकेंगे। क्योंकि ऐसा करने से आपको केवल आधा किराया देना पड़ेगा।

कई जगहों पर घरों की करें छानबीन-

जब भी किराए पर घर (Rules of House Renting) लें तो कई जगहों की छानबीन करें, उसके बाद ही घर को फाइनल करें। इसके साथ ही जो घर आपको कम पैसों के साथ साथ अच्छी फैसिलिटी में मिलें उसी घर (tips for renting a house) को कंफर्म करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *