Longest Railway Platform : भारत के इस शहर में मौजूद है देश का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म, दूर-दूर तक नहीं हैं कोई छोर

Longest Railway Platform : भारत के इस शहर में मौजूद है देश का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म, दूर-दूर तक नहीं हैं कोई छोर

Himachali Khabar – (world longest railway platform in india) भारतीय रेलवे को दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शामिल किया जाता है। भारतीय रेलवे (fact about indian railway) में कई खुबियां है जिसके बारे में सुनकर लोगों का सीना गर्व से चोड़ा हो जाता है। रेलवे अपने अंदर इतनी खूबियों को समेटे हुए है, जिसे सुन आपका भी सीना गर्व में चौड़ा हो जाएगा। 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे (indian railway update) के नाम पर कई खिताब भी है। दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म भारत में ही मौजूद है। आइए विस्तार से जानते हैं इस रेलवे प्लेटफॉर्म के बारे में पूरी डिटेल। 

यहां पर मौजूद है दुनिया का सबसे बड़ा जंक्शन -​

दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म (longest railway platform) के बारे में बात करें तो ये यूपी के गोरखपुर जंक्शन पर स्थित है। इस जंक्शन को नार्थ-ईस्टर्न रेलवे में शामिल किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म के पुनर्निर्माण का काम अक्टूबर 2013 में पूरा कर दिया गया था, इसके बाद इसका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Limca Book of World Records) में भी दायर किया गया है। इस रेलवे के जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर 2 की लंबाई 366.4 मीटर तक की है। जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया में इससे ज्यादा लंबाई वाला प्लेटफॉर्म (railway platform) आपको कहीं और देखने को नहीं मिलने वाला है।

इससे पहले ये था भारत का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म-​

इससे पहले अगर सबसे लंबे प्लेटफॉर्म (Longest railway platform) के बारे में बात करें तो इसका रिकॉर्ड भी भारत के नाम पर ही था। ये प्लेटफॉर्म पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में मौजूद था। इस प्लेटफॉर्म  की लंबाई 1072.5 मीटर रही थी। हालांकि पुनर्निर्माण हो जाने के बाद गोरखपुर जंक्शन (gorakhpur junction) के प्लेटफॉर्म नंबर-1 और 2 की लंबाई इससे ज्यादा किया जा चुका है। इसके बाद से इसे दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म के रूप में जाना जाने लगा।

​रोजाना गुजरती हैं इतनी ट्रेनें -​

जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर जंक्शन (gorakhpur junction length) के इस प्लेटफॉर्म की लंबाई इतनी है कि यहां पर से 26 डिब्बों वाली 2 ट्रेनों को एक साथ खड़ा किया जा सकता है। इस जंक्शन पर रोज बड़ी संख्या में ट्रेनों की आवाजाही लगी रहती है। यहां पर रोज करीबन 170 ट्रेनें (train schedule of gorakhpur junction) इस जंक्शन से गुजरती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि स्थानीय लोगों को खुद इस बात का यकीन नहीं था कि जिस रेलवे प्लेटफॉर्म से वो रोज आना जाता करते हैं वो रेलवे स्टेशन दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म (longest railway platform) के रूप में जाना जाता है।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर मिलती है ये सुविधाएं-​

सिर्फ इतना ही नहीं ये भी माना जाता है कि इस रेलवे स्टेशन (Indian railway update) का निर्माण कार्य 136 साल पहले किया गया था। उस दौरान यहां पर यात्रियों के लिए एक वेटिंग रूम को बनाया जाता था। वहीं अंग्रेजों के लिए यहां पर अलग से वीआईपी रूम (VIP Room facility on Gorakhpur Railway Station) की भी सुविधा उपलब्ध हुआ करती थी। इस रुप में किसी और को जाने की इजाजत नहीं दी जाती थी। उस समय स्टेशन की इमारत एक मंजिला हुआ करती थी और सिर्फ 6 कमरे की ही सुविधा को उपलब्ध कराया जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *