सिर्फ मंदाकिनी ही नहीं बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेस भी झरने के नीचे उतार चुकी हैं अपनी साड़ी, एक ने तो ट्रांसपेरेंट पहन दिखा दिया… ∶∶

सिर्फ मंदाकिनी ही नहीं बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेस भी झरने के नीचे उतार चुकी हैं अपनी साड़ी, एक ने तो ट्रांसपेरेंट पहन दिखा दिया… ∶∶

Film Actress: फिल्म इंडस्ट्री में कई हसीनाएं (Film Actress) हैं जो बोल्ड और इंटीमेट सीन देने में माहिर हैं। आज बॉलीवुड में हॉट सीन देना आम बात हो गई है। लेकिन 30-40 साल पहले भी कई हसीनाएं फिल्मों में बोल्ड होकर धूम मचाती थीं। आज हम आपको इस रिपोर्ट में उन अभिनेत्रियों (Film Actress) के बारे में बताएंगे जिन्होंने फिल्मों में झरने के नीचे हॉट सीन दिए हैं। आइए देखते हैं इस लिस्ट में किन-किन एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं।

मंदाकिनी

Film Actress

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है एक्ट्रेस (Film Actress) मंदाकिनी का। ये वह बॉलीवुड एक्ट्रेस है जिन्होंने फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में ऐसे सीन दिए कि फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गईं। फिल्म में मंदाकिनी ने झरने के नीचे सफेद साड़ी पहनकर सबको चौंका दिया था। ट्रांसपरेंट साड़ी में वह काफी खूबसूरत लगी थी।

जीनत अमान

Film Actress

इस लिस्ट में दूसरा नाम है मशहूर एक्ट्रेस (Film Actress) जीनत अमान का जो अपनी अदाओं के लिए जानी जाती है। जीनत अमान ने फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में झरने के नीचे हॉट सीन दिए थे। इसी फिल्म में उन्होंने साड़ी पहनकर झरने के नीचे सीन दिए थे।

शिल्पा शिरोडकर

Film Actress

फिल्म ‘किशन कन्हैया’ में एक्ट्रेस (Film Actress) शिल्पा शिरोडकर ने झरने के नीचे हॉट सीन दिए थे। शिल्पा की हर अदा पर लाखों लोग फिदा हो गए थे। फिल्म में उनका नाम काफी मशहूर हुआ था।

माधुरी दीक्षित

Film Actress

बॉलीवुड अभिनेत्री (Film Actress) और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने फिल्म ‘हिफाजत’ में अपने बोल्ड सीन से तहलका मचा दिया था। उनका अंदाज देख फैंस के पसीने छूट गए थे। उन्होंने भी झरने के नीच बैठकर हॉट सीन दिए थे।

करीना कपूर खान

Film Actress

अभिनेत्री करीना कपूर ने ‘अशोका’ में शाहरुख खान के साथ झरने के नीचे बोल्ड सीन दिए थे। एक्ट्रेस (Film Actress) करीना का अंदाज देख फैंस मदहोश हो गए थे। दोनों की जोड़ी को काफी सराहना मिली थी।

कैटरीना कैफ

Film Actress

मशहूर एक्ट्रेस (Film Actress) कैटरीना ने फिल्म ‘दे दना दन’ में अक्षय कुमार के साथ झरने के नीचे सीन दिया था। झरने के नीच दोनों कका ये सॉंग भी काफी पॉपुलर हुआ था। दोनों सितारों ने झरने के नीचे डांस करते हुए बोल्ड सीन दिए थे।