Rajasthan Scheme : राजस्थान के स्कूलों में बच्चो को मिलेंगे 800 रुपए

Good News for Rajasthan : नए सैशन शुरू होते ही हर माता-पिता को बच्चों की नई यूनिफॉर्म व बैग की चिंता हो जाती है. वहीं कुछ पेरेंट्स इस सब खर्चों को अफॉर्ड नही कर सकते. ऐसे में राजस्थान सरकार ऐसे लोगों की मदद करने के लिए आदेश जारी कर उन्हें आर्थिक सहायता कर रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के सरकारी स्कूलों में आठवीं तक पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों और कक्षा 12वीं तक की छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म और स्कूल बैग के 800 रुपए मिलेंगे। वित्तीय वर्ष समाप्त होने के नजदीक है। ऐसे में जल्दी ही प्रदेश के पात्र 70 लाख विद्यार्थियों के बैंक खाते जनाधार से लिंक कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही डीबीटी के माध्यम से सीधे विद्यार्थी के बैंक खाते में राशि जमा करवा दी जाएगी।

गौरतलब है कि शिक्षा सत्र की समाप्ति नजदीक होने और सरकार की ओर से विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म नहीं देने पर राजस्थान पत्रिका ने गत 7 मार्च को ‘यूनिफॉर्म-छात्रवृत्ति बिना पढ़ाई, जरूरत के समय मदद नहीं’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।

800 रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर करने के आदेश जारी
इसके बाद राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक तथा आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने वर्ष 2024-25 शिक्षा सत्र के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म सिलाई सहित तथा स्कूल बैग पेटे 800 रुपए उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करने के आदेश जारी किए हैं।

आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने जारी किए निर्देश
आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों तथा पदेन जिला परियोजना समन्वयकों को प्रति विद्यार्थी राशि डीबीटी के माध्यम से देने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *