मुस्कान के लिए गिड़गिड़ा रहा साहिल? रातभर बदलता रहता है करवट, आ गई दोनों की नई डिमांड..

Sahil is begging for Muskaan? He keeps changing sides throughout the night, both of them have made new demandsSahil is begging for Muskaan? He keeps changing sides throughout the night, both of them have made new demands

मेरठः बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड मामले में जेल में बंद साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी की लगातार डिमांड बढ़ रही है. उन्होंने जेल प्रशासन के सामने तीन डिमांड रखी. हालांकि प्रशासन ने केवल दो मांग पूरी की और तीसरे को खारिज कर दिया. मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी और शव को कई टुकड़ों में काटकर ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया था.

साथ रहना चाहते हैं साहिल-मुस्कान
कई दिन से जेल में बंद साहिल और मुस्कान ने प्रशासन से एकसाथ रहने की डिमांड की थी. इस डिमांड को जेल प्रशासन ने ठुकरा दिया और दोनों को साथ रहने की अनुमति नहीं दी गई है. दरअसल, जेल नियमों के मुताबिक महिला और पुरुष बंदियों को अलग-अलग रखा जाता है, इसलिए उनकी यह मांग स्वीकार नहीं की गई है. जेल नियमों के मुताबिक नए बंदियों से पहले 10 दिन कोई काम नहीं कराया जाता है. इसके बाद अगर वे चाहें तो जेल की दिनचर्या में शामिल हो सकते हैं.

जेल में सिलाई सिखेगी मुस्कान
ऐसे में 10 दिन बाद मुस्कान ने सिलाई सीखने की इच्छा जताई है. वहीं साहिल सब्जी उगाएगा. फिलहाल दोनों जेल में अच्छी तरह से रह रहे हैं. शुरुआत में दोनों नशे की लत के कारण काफी परेशान हो रहे थे. हालांकि जैसे-जैसे दवाइयों का असर हो रहा है, उनकी स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है. बता दें कि सौरभ हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं.

ड्रम खरीदकर खुद लाई थी मुस्कान
पुलिस की जांच में पता चला है कि पहले साहिल और मुस्कान ने सौरभ की लास को ठिकाने के लिए सूटकेस का इस्तेमाल किया था. लेकिन लाश जब उसमें पूरी तरह से नहीं आ पाई तो उन्होंने ड्रम का इस्तेमाल किया. मुस्कान ही ड्रम खरीदकर घर लाई थी. पुलिस ने घर के अलग-अलग जगहों से खून के सैंपल लिए हैं. पुलिस की पूछताछ में मुस्कान पहले ही बता चुकी है कि उसने सौरभ की हत्या क्यों की. मुस्कान ने बताया कि सौरभ उसको तलाक नहीं दे रहा था और वह तलाक लेकर साहिल के साथ रहना चाहती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *