Meerut News: 31 मार्च 2025 को ईद की नमाज के बाद मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया. यह विवाद तब शुरू हुआ जब दो व्यक्तियों नाजिम और जाहिद के बीच रविवार शाम को हुई कहासुनी ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया. इस घटना में पथराव और लाठीचार्ज हुआ. साथ ही गोलीबारी की भी बात सामने आई है. पुलिस ने मामले को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की और अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
विवाद की शुरुआत और हिंसा का दौर
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना रविवार शाम को नाजिम और जाहिद के बीच हुई तीखी बहस से शुरू हुई थी. सोमवार को ईद की नमाज के बाद जब दोनों अपने घरों को लौट रहे थे. पुरानी रंजिश फिर से उभर आई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के समर्थक जुट गए और मामला हाथापाई से बढ़कर हिंसक झड़प में बदल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके और लाठियां भी चलाईं. इस दौरान कई लोग घायल हो गए.
गोलीबारी का वीडियो
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया, ‘हमें एक वीडियो मिला है जिसमें कुछ लोग गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं. जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल गोली से किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है.’ पुलिस ने इस वीडियो को जांच के लिए भेज दिया है और गोलीबारी की घटना की पुष्टि के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं. इस हिंसा में कुल 11 लोग घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
एसपी ने आगे कहा ‘दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं.’ पुलिस का दावा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
इस घटना ने मेरठ में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो. दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. स्थानीय लोग शांति की अपील कर रहे हैं वहीं पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है.
यह भी पढ़ें-