राजस्थान के इस जिले में बनेगा नया फोरलेन, सरपट दौड़ लगाएंगे वाहन, नहीं लगेगा जाम

Rajasthan News : अलवर वाया सोडावास बहरोड़ स्टेट हाईवे 14 पर बढ़ता ट्रैफिक अब जाम बनने लगा है। यह सड़क वर्तमान में चल रहे ट्रैफिक का दबाव नहीं सह सकती जैसा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग ने अलवर बहरोड़ पर चल रहे ट्रैफिक के सर्वे में पाया है। तेजी से बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए राज्य हाईवे 14 को विस्तार करने का फैसला किया गया है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि नए बजट में दो लाइन से फोरलेन की डीपीआर बनाने की योजना है क्योंकि अलवर बहरोड़ वाया सोड़ावास स्टेट हाईवे 14 पर बढ़ते ट्रैफिक और दुर्घटनाओं का कारण बनता है।

65 किलोमीटर मार्ग होगा फोरलेन

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजमार्ग मंत्रालय ने सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अलवर से बहरोड़ वाया सोड़ावास की 65 किलोमीटर दूरी को फोरलेन बनाने का निर्णय लिया है. इस निर्णय का कारण आम जनता की आवश्यकताओं और जनप्रतिनिधियों की मांग है।

ग्रामीणों में खुशी की लहर

गौरतलब है कि इस सड़क पर हर दिन वाहनों का दबाव बढ़ा जाता है। होदसे भी आए दिन हो रहे हैं। फोरलेन में इन दो लेन के राजमार्गों को बनाने से दुर्घटनाओं का ग्राफ कम होगा और वाहन चालकों को सुगमता मिलेगी। ग्रामीण लोग अलवर वाया सोडावास बहरोड स्टेट हाईवे 14 फोरलेन बनने की खबर सुनकर खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *