सिरसा में एक शाम फनकारों के नाम कार्यक्रम में कलाकारों ने बिखेरे रंग


Himachali Khabar

हरियाणा के सिरसा में स्थित जनता भवन रोड स्थित श्री युवक साहित्य सदन में न्यू 7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप के तत्वावधान में एक शाम फनकारों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व गृह राज्य मंत्री और हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा की तरफ से नगर परिषद अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप बाल्मीकि और पूर्व नगर परिषद सिरसा चेयरपर्सन रीना सेठी ने शिरकत की। 

Artists spread colours in the program 'Ek Shaam Fankaron Ke Naam' in Sirsa

जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश मेहता ने अध्यक्षता की। नव वर्ष के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जियांशी, आयुषी, वर्तिका और ऋषिका द्वारा प्रस्तुत शारदा वंदना से हुआ।  कार्यक्रम में गीत प्रस्तुत किए गए, साथ ही नृत्य, जिनमें  हिंदी और राजस्थानी नृत्य शामिल था। सिरसा के अलावा दिल्ली और पंजाब से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Artists spread colours in the program 'Ek Shaam Fankaron Ke Naam' in Sirsa
 मंच संचालन मानक चंद जैन ने बखूबी किया ।  इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप बाल्मीकि ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम में लोगों को बढ़चढ़ भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावना के साथ साथ व्यक्ति को देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह भी करना चाहिए।  पूर्व नगर परिषद सिरसा चेयरपर्सन रीना सेठी ने कहा कि बच्चों को ऐसे कार्यक्रम में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी म्यूजिकल ग्रुप प्रतिभाओं को आगे लाने का अवसर प्रदान करे, न जाने कब और कौन सी प्रतिभा सिरसा का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि सिरसा की धरती पर संगीत गूंजता है मां सरस्वती की अनेक लोगों पर कृपा रही है जो संगीत क्षेत्र में सिरसा का नाम रोशन कर रहे हैं। रीना सेठी ने आयोजकों को गोबिंद कांडा की तरफ से 21 हजार रुपये की सहयोग राशि भेंट की। किसी ने मस्ती भरे गीतों की प्रस्तुति दी तो किसी ने दर्द भरे नगमे गाकर आंखें नम कर दी। एक शाम फनकारों के नाम कार्यक्रम की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। अंत में मुख्य अतिथियों ने सभी गायकों और सहयोगियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।  आयोजकों ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

 इस अवसर पर मानकचंद जैन, रमेश साहूवाला, ललित जैन, डॉ. संजय लाल गढ़िया, हरिप्रकाश शर्मा, विजय यादव, अजय भट्टी,डॉ. सुखदेव बागड़ी, गौरव गोयल (प्रधान अग्रवाल सभा), दीपक कौशिक, मनोहर लाल जैन, रमेश मेहता एडवोकेट (पूर्व प्रधान जिला बार एसोसिएशन), डीआर ध्रुव, मनमोहन सिंह, प्रमिला शर्मा, डॉ. जतिन, गोपाल कागजी, कंचन कटारिया, रीना ठाकुर, भावना वर्मा, बीना चौहान, स्मृति सिन्हा, मुरारी वर्मा,  रजनी फुटेला, राजेश विदलान, डॉ. बबलू, कैलाश सुखानी, प्रदीप रहेजा, राजकुमार खुराना, सुरेश सोनी, विजय रामावत और सुभाष तरड़ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *