Himachali Khabar
हरियाणा की बड़ी खबरों में विधानसभा सत्र को लेकर है। सत्र में सरकार ने कई प्रस्ताव पास किए हैं। विधानसभा में शुक्रवार को सत्र के दौरान सड़कों से बिजले के खंभे हटाए जाने। नया फोरलेन बनाने और युवाओं को रोजगार देने जैसे कई प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई है।
आपको बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान बिजली मंत्री अनिल विज ने एलान कर दिया कि हरियाणा सरकार सारे हरियाणा प्रदेश में सड़कों के बीच में पड़ने वाले बिजली के खंभों को हटाएगी। इसके लिए बिजली निगम द्वारा सारे प्रदेश में सर्वे करेगी। इसके बाद उन्हें चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। उन्होंने यह जवाब बाढड़ा के विधायक उमेद सिंह के पूछे सवाल पर दिया था।
नूंह से फिरोजपुर-झिरका तक फोर लेन बनाने की मिली मंजूरी
हरियाणा विधानसभा सत्र में पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने एलान किया कि केंद्र सरकार ने नूंह से फिरोजपुर-झिरका तक की सड़क को फोर लेन बनाने की मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट पर 400 करोड़ रुपये भी मंजूर कर दिए गए हैं। मंत्री ने ये भी बताया, दो दिन पहले ही इसकी मंजूरी मिली है। बता दें कि नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने इस मुद्दे को पिछले दिनों सदन में उठाया था।