राजस्थान के इन 2 जिलों में फोरलेन और सड़कों का चौड़ीकरण समेत होंगे कई काम

Rajasthan News : मुख्यमंत्री भजनलाल के दूसरे बजट में डीग और भरतपुर की सड़कों पर खास ध्यान दिया गया था। दोनों जिलों में 77 घोषणाएं करीब 1508 करोड़ रुपये की हैं। इसमें राज्य की सड़कों की चौड़ाई पर सबसे अधिक बजट है।

बजट में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव भी शामिल हैं जो जल्द ही होंगे। सड़कों और नहरों के निर्माण की घोषणा से ग्रामीण वोट बैंक को साधने की कोशिश की गई है वहीं शहरी क्षेत्रों में छोटी-छोटी घोषणाएं करके लोगों को प्रभावित किया गया है। हालाँकि 2020–2021 के दूसरे बजट में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कुछ छोटी-छोटी घोषणाओं के साथ स्वास्थ्य पर जोर दिया था।

बजट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी योजनाओं की घोषणा की जो पिछले कुछ समय से लंबित हैं। पिछले बजट में लगभग 7050 करोड़ रुपये की 49 घोषणाएं की गईं थी। जो दोनों जिलों के लिए बनी थी। इस बार घोषणाओं में राशि को दोगुना किया गया है।

हालांकि 21 घोषणाएं ऐसी हैं जो कि भरतपुर जिले के लिए भी हैं। छह घोषणाओं में डीग जिला मुख्यालय भी शामिल है। सर्वाधिक घोषणा भरतपुर संभाग मुख्यालय के लिए की गई है। इसमें बंध बारैठा से उच्चैन वाया खेरिया मोड सडक़ (एसएच-43) चौड़ाईकरण एवं नवीनीकरण कार्य (23.50 किमी) भरतपुर पर 150 करोड़ 81 लाख भरतपुर-मथुरा सड़क फोरलेन निर्माण कार्य (रेलवे स्टेशन) से मथुरा बाइपास लेट आउट पोरसन (एसएच-01) (3 किमी) भरतपुर पर 25 करोड़ भरतपुर-अछनेरा फोरलेन (पार्ट ए मानसिंह सर्कल बझेरा अप टू अपना घर तक) (10 किमी) भरतपुर पर 75 करोड़ रुपए की घोषणाएं शामिल हैं।

डीग कामां बृज क्षेत्र में बहेगी विकास की गंगा बजट अब 100 करोड़

कभी-कभी बृज सर्किट और कभी-कभी बृज विकास बोर्ड का गठन की जरूरत होती है। लेकिन हर बार सरकार प्रस्ताव बनाती रही और घोषणा सिर्फ जुबानी बन गई। नौ जून 2023 को ब्रज क्षेत्र धार्मिक विकास बोर्ड का गठन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने किया था। इसका उद्देश्य था ब्रज क्षेत्र को देश-विदेश में पहचान दिलाना धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना और पर्यटन स्थलों को विकसित करना।

बताते हैं कि पिछले लगभग एक दशक से बृज विकास बोर्ड के गठन की मांग की जा रही है। बृज क्षेत्रीय विकास योजना को भाजपा सरकार ने अपने पहले बजट में शुरू किया था। साथ ही डांग मगरा मेवात और बृज क्षेत्रीय विकास योजनाओं के लिए 50-50 करोड़ रुपए का बजट देने की घोषणा की थी लेकिन अब यह 100 से 100 करोड़ रुपए कर दिया गया है। मेवात व डांग क्षेत्रीय विकास योजना का बजट धौलपुर भरतपुर करौली के डांग इलाके में खर्च किया जाएगा लेकिन मेवात क्षेत्रीय विकास योजना का बजट अलवर भरतपुर के मेवात में खर्च किया जाएगा. लेकिल बृज का क्षेत्र सिर्फ डीग व कामां में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *