बिहार में 730 करोड़ से बिछेगी नई रेल लाइन, इन शहरों को मिलेगा सफर का फायदा

Bihar News : रेल मंत्रालय इस वित्तीय वर्ष में बिहार को दो नई रेल लाइनों का उद्घाटन करने जा रहा है जिनकी लागत 700 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है। इन परियोजनाओं पर सहमति उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच हुई एक बैठक के बाद हुई है।

सुल्तानगंज और देवघर के बीच बनेगी रेल लाइन

देवघर से सुल्तानगंज के बीच एक नया रेलवे मार्ग बनाया जाएगा। अब शिवभक्त सुल्तानगंज से देवघर सीधे ट्रेन से जा सकेंगे क्योंकि रेलवे लाइन को मंजूरी मिल गई है। यह रेल मार्ग खासतौर पर सावन के महीने में सुल्तानगंज से देवघर जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को आसान बनाएगा। इसकी कुल लंबाई 78.08 किमी होगी और लगभग 290 करोड़ रुपये की लागत होगी।

बिहटा और औरंगाबाद के बीच बनेगी नई रेल लाइन

रेल मंत्री से मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहटा और औरंगाबाद के बीच जल्द ही एक नई रेल लाइन बनाई जाएगी। 440.59 करोड़ रुपये की लागत से परियोजना पूरी होगी। इस रेलवे लाइन से औरंगाबाद और पटना बिहार की राजधानी सिर्फ डेढ़ से दो घंटे में मिल जाएगा। इस मार्ग पर चौबीस स्टेशन हैं जो स्थानीय लोगों को सुविधाजनक तरीके से यात्रा करने की सुविधा देंगे।

नए रेल मार्गों से बिहार में यात्रा होगी आसान

इन दोनों रेल लाइनों के निर्माण से बिहार के कई हिस्सों में यात्रा और अधिक आसान होगी। सुल्तानगंज-देवघर और बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइनों से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *