मध्य प्रदेश में बिछेगी नई रेलवे लाइन, आपस में 13 गांवों का होगा जुड़ाव

MP News : रेलवे ने मध्य प्रदेश में रतलाम-महू-खंडवा-अकोला ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट में एक अतिरिक्त लाइन का प्रस्ताव किया है।  इस मार्ग पर एक अतिरिक्त लाइन भी बनाई जाएगी जो नई लाइन के साथ जोड़ा जाएगा।  रेलवे ने इसका सर्वे मंजूर किया है।

इंदौर-खंडवा के बीच अब दो लाइनें होंगी।  इंदौर का रेल नेटवर्क इससे मजबूत होगा।  मुख्य लाइन पर पहले से ही काम चल रहा है।  रेलवे ने दो ट्रैक सर्वे के लिए 2.24 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

2 हजार करोड़ से ज्यादा लागत

जैसा कि आप जानते हैं रतलाम-महू-खंडवा-अकोला ब्रॉडगेज परियोजना से इंदौर का डेड एंड खत्म हो सकेगा। महाराष्ट्र से सीधा संपर्क होगा। 13 गांव इससे जुड़ेंगे। पिछले साल बजट में इस परियोजना को 910 करोड़ रुपये मिल गए। 2008 में काम को विशिष्ट दर्जा मिला है। इसकी लागत दो हजार करोड़ से भी अधिक है।

रेलवे ने पातालपानी से बलवाड़ा तक डायवर्टेड रेल लाइन के 468.65 करोड़ के टेंडर बनाए हैं।  इसमें दो सबसे बड़ी सुरंगें भी हैं।  4 किमी की एक टनल भी पहले टेंडर की गई है।

मिलेंगी ज्यादा ट्रेनें

वन विभाग की जमीन को छोड़कर कई स्थानों पर काम चल रहा है।  सांसद शंकर लालवानी ने रेलवे से इंदौर से खंडवा तक एक अतिरिक्त लाइन की मांग की थी।  सर्वे के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।  डबल लाइन बनाने से इंदौर को अधिक ट्रेनें मिल जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *