CDLU SIRSA के NSS स्वयंसेवकों से पद्मश्री गुरविंदर सिंह ने किया संवाद


Himachali Khabar

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, (CDLU) सिरसा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 24 मार्च से 30 मार्च तक कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई के दिशा-निर्देशन में किया गया। एनएसएस शिविर के समापन सत्र में स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव सांझा किए और समाज सेवा के तहत किए गए कार्यों की चर्चा की। 

SIRSA रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने छात्रों का मार्गदर्शन किया, वहीं योग प्रशिक्षक राजेश कुमार ने योग के लाभों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति भाई कन्हैया आश्रम के बच्चों द्वारा किए गए सुंदर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। आश्रम के मुख्य सेवक पद्मश्री गुरविंदर सिंह ने स्वयंसेवकों से संवाद किया और आश्रम की स्थापना व उसके सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विशेष रूप से दुबई से आए डॉ. रितेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को जीवन में समाज सेवा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी तथा विभिन्न देशों की अपनी यात्रा के अनुभव सांझा किए।

कार्यक्रम में शिविर के सफल संचालन में योगदान देने वाले भानु सैनी, दीप सिंह (सरपंच), राजेश कुमार और भाई कन्हैया आश्रम के बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की समन्वयक एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रोफेसर मोनिका वर्मा ने अपने संबोधन में आश्रम के बच्चों की सराहना करते हुए स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन NSS के कार्यक्रम अधिकारी गुरसाहिब सिंह ने किया। वहीं, एनएसएस यूनिट-2 की कार्यक्रम अधिकारी सुमन कसनिया ने अतिथियों का स्वागत किया और यूनिट-3 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुरेश ने धन्यवाद ज्ञापित किया।अंत में, सभी ने सामूहिक भोजन किया और स्वयंसेवकों ने समाज सेवा के प्रति अपनी निष्ठा और ईमानदारी बनाए रखने का संकल्प लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *