नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इस के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। हाल में ही ट्रेन में सफर कर रही एक लड़की का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद पब्लिक का दिल गार्डन-गार्डन हो गया है।
नैन मटक्के करते दिखी
वीडियो में एक खूबसूरत लड़की ट्रेन की ऊपरी बर्थ पर लेटी हुई दिखाई दे रही है। जबकि उसके सामने वाली बर्थ पर एक लड़का बैठा है और अपने फोन के कैमरे में उसका वीडियो कैद कर रहा है। इस दौरान लड़की भी लगातार अपनी आंखों से तीर चला रही है। बात सिर्फ नैन मटक्के तक सीमित नहीं थी। खेल उससे भी आगे बढ़ चुका था।
वीडियो कहां पोस्ट हुआ
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि लड़का अपने पैरों को सामने वाली बर्थ पर रखे हुए है. जहां लड़की अपने पैरों से उसके पैरों को सहला रही है. लड़का लगातार उसका वीडियो बना रहा है. लड़की कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही है और लड़के से आंख मिला रही है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @trollcasmic नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे हजारों लोगों ने देखा और पसंद किया है.
View this post on Instagram
यूजर्स का मजेदार रिएक्शन
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- वाह! क्या सीन है। दूसरे ने लिखा- लड़के ने टिकट के पैसे पूरा वसूल लिया ।
तीसरे ने लिखा- काश मुझे भी ऐसी लड़की मिल जाती, तो जिंदगी का सफर भी ऐसे ही खुशी से कटता। चौथे ने लिखा- मैं उनके लिए क्यों खुश हूं। पांचवें ने लिखा- मुझे ट्रेन में ऐसी लड़की क्यों नहीं मिलती, मुझे हमेशा अंकल लोगों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें :-