Ramjilal Suman: समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं. राणा सांगा पर उनकी विवादित टिप्पणी के बाद अब उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. जवां क्षेत्र के बहारपुर कोटा निवासी मोहन सिंह चौहान ने एक वीडियो जारी कर सांसद को गोली मारने की धमकी दी है. वीडियो में उसने यह भी ऐलान किया कि अगर कोई और सुमन को गोली मारता है तो उसे 25 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
धमकी का कारण- राणा सांगा पर टिप्पणी
मोहन सिंह चौहान ने अपने वीडियो में कहा कि रामजीलाल सुमन ने मेवाड़ के महान योद्धा और राष्ट्रभक्त राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहकर देश के युवाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. उसने कहा, ‘महाराणा सांगा जैसे महान योद्धा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. रामजीलाल सुमन को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए वरना 12 अप्रैल को राणा सांगा जयंती पर लोग उन्हें सबक सिखाएंगे.’ चौहान ने यह भी कहा, ‘तू जहां मिलेगा, वहीं गोली मारूंगा.’ इस धमकी ने सियासी और सामाजिक हलकों में हंगामा मचा दिया है.
माफी नहीं मांगी तो गोली मार दूंगा…खुद को करणी सेना का सदस्य बताने वाले शख्स ने सपा सांसद सांसद को धमकाया; जानें वजह
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) March 30, 2025
कौन है मोहन सिंह चौहान?
मोहन सिंह चौहान जवां क्षेत्र के बहारपुर कोटा गांव का रहने वाला है और वर्तमान में अलीगढ़ में रह रहा है. वह राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष है. इसके अलावा वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से भी जुड़ा रहा है और जिला पंचायत चुनाव में टिकट की मांग कर चुका है. हालांकि भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने कहा कि चौहान ने केवल मिस्ड कॉल के जरिए सदस्यता ली थी लेकिन उनके बयान की उन्हें जानकारी नहीं है. वहीं भाजपा जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा ने चौहान से पार्टी का कोई संबंध होने से इनकार किया.
पुलिस की कार्रवाई शुरू
सीओ सिविल लाइन अभय कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष जवां हेमंत मावी ने कहा कि वीडियो जारी करने वाला युवक क्षेत्र का निवासी है और वर्तमान में अलीगढ़ में रह रहा है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
संगठन का रुख
राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धरवेया ने कहा कि मोहन सिंह चौहान उनके संगठन का हिस्सा हैं. उन्होंने राणा सांगा पर सुमन की टिप्पणी को अशोभनीय करार देते हुए कहा कि किसी भी महापुरुष या योद्धा का इस तरह अपमान करना गलत है. हालांकि धमकी देने के तरीके पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की.
सियासी तनाव बढ़ने की आशंका
रामजीलाल सुमन की राणा सांगा पर टिप्पणी पहले ही करणी सेना और अन्य हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर थी. अब इस धमकी ने मामले को और गंभीर बना दिया है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह विवाद सियासी रंग लेगा या कानून-व्यवस्था की चुनौती बनेगा. पुलिस की कार्रवाई और सुमन का अगला कदम इस मामले की दिशा तय करेगा.
यह भी पढे़ं-