अमित शाह लोकसभा में गरजे, कौन कहता है कि वक्फ कानून नहीं मानेंगे, मुगालते में न रहें, मानना पड़ेगा!..

अमित शाह लोकसभा में गरजे, कौन कहता है कि वक्फ कानून नहीं मानेंगे, मुगालते में न रहें, मानना पड़ेगा!..Waqf Amendment Bill LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष देश को तोड़ने वाली बातें कर रहा है. इस सदन के माध्यम से मैं देश के मुसलमानों से कहना चाहता हूं कि आपके वक्फ में एक भी गैर-मुस्लिम नहीं आएगा.

 शाह ने दी चुनौती सबको मानना पड़ेगा कानून

गृह मंत्री अमित शाह ने वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि धमकी दी जा रही है कि अल्पसंख्यक इस कानून को स्वीकार नहीं करेगा. यह संसद का कानून है, भारत सरकार का बनाया कानून है लिहाजा हर व्यक्ति को इसे स्वीकार करना होगा.

शाह बोले वक्फ के चोरों सावधान

शाह ने आगे जोड़ा इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो किसी भी तरह से मुसलमानों का हक कम करता हो. बात को समझने की जरूरत है, वक्फ की संपत्तियां बेचने वालों को कत्तई नहीं बख्शा जाएगा. उन्हें पकड़कर बाहर निकालेंगे. उनको सोचने की जरूरत है जो वक्फ के नाम पर अपनी संपत्तियां 100 साल के लिए पट्टे पर देकर मौज कर रहे हैं. जिस आय से हमें अल्पसंख्यकों के लिए विकास का काम करना है उस वक्फ की आय कम हो रही है. पैसा चोरी हो रहा है, वक्फ बोर्ड और वक्फ काउंसिल उसे पकड़ेगी.

विपक्ष फैला रहा भ्रम

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2001-12 के दरम्यिान दो लाख करोड़ की वक्फ की संपत्ति निजी संस्थानों को सौ साल की लीज पर हस्तांतरित कर दी गई. बेंगलुरु हाई कोर्ट में मामला पहुंचा, तब कहीं 602 एकड़ भूमि को जब्त करने से रोका गया. ये पैसा देश के गरीब मुसलमानों का है, ये धन्नासेठों की चोरी के लिए नहीं है. उन्होंने विपक्ष पर वार किया कि वह सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रहा है. उन्होंने पूछा कि कौन कह रहा है कि वक्फ में गैर मुस्लिमों को लाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *