नई दिल्ली। संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा में इस वक्त वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा हो रही है। इस बीच बीजेपी सांसद राधामोहन दास अग्रवाल ने वक्फ बिल पर अपनी बात रखी है। इस दौरान उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी समेत तमाम विपक्षी नेताओं पर बड़ा हमला बोला।
बीजेपी सांसद अग्रवाल ने कहा, ‘मैं कुरान पढ़ के बताऊं उसमें क्या लिखा है, अगर बता दिया तो मार हो जाएगी मार। ये हिन्दुओं की मानवता है कि वो कुरान पढ़कर उसे एक्सपोज नहीं करता।’
गुंडागर्दी करते थे वक्फ के लोग
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीब मुस्लिमों, अनाथ बच्चों और तलाकशुदा महिलाओं के साथ मजबूती से खड़े थे, इसलिए अब वो इस बिल को लेकर आए हैं। वक्फ के लोग भूमाफिया की तरह काम किया करते थे, जैसे पहले फिल्मों में गुंडों हुए करते थे, वो जिस भी महिला पर हाथ रख देते वो महिला उनकी हो जाती, ऐसे ही वक्फ के लोग भी काम करते थे।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों के साथ बैठक में कहा था कि वो लोग कहते हैं कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते हैं। नहीं वो लोग गलत कहते हैं, मुसलमान हमें वोट देते हैं। लेकिन अगर वो हमें वोट नहीं भी देते तो क्या वो इस देश के नागरिक नहीं हैं? क्या बाकियों की तरह उनका भी विकास नहीं होना चाहिए। क्या बिना मुसलमानों का विकास किए हुए हमारा सपना साकार हो सकता है? बता दें कि पीएम मोदी ने ये बातें लोकसभा चुनाव के 6 महीने पहले कही थी।