उत्तर प्रदेश में इस जिले के 10 गावों की जमीन पर बसेगी नई टाउनशिप, जल्द होगी जमीन अधिग्रहण

UP News : उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद दिल्ली के करीब मेरठ में नई टाऊनशिप बसाने जा रहा है. इस योजना को परिषद की बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है। इस नई टाऊनशिप को करीब 1500 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा। यह योजना 2000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होगी। इसके लिए जल्द ही जमीन अधिग्रहण कार्य शुरू होगा।

चार चरणों में होगी जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया

बसाई जाने वाली नई टाऊनशिप में आवास विकास परिषद झांसी मुजफ्फरनगर मेरठ और प्रयागराज में नई आवासीय योजनाएं लाएगा। इन चारों योजनाओं में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है और दो साल में इनको लॉन्च कर दिया जाएगा।

दोगुना मुआवजा देगा आवास विकास

जागृति विहार एक्सटेंशन योजना के 20 साल बाद आवास विकास कोई योजना ला रहा है। चंदसारा जुर्रानपुर शाकरपुर बाजौट जाहिदपुर ततीना सानी सलेमपुर गगोल नरहेड़ा ढिकौली गांव की 1500 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। किसानों से समझौते के आधार पर जमीन ली जाएगी। योजना को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। अफसरों के मुताबिक किसानों को नई भूमि अधिग्रहण नीति के तहत चार गुना मुआवजा देना होता है लेकिन आवास विकास दोगुना कीमत ही किसानों को देगा। 

फ्लैट-आवास की अनुमानित कीमतें

मेरठ में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विकसित होने वाली टाउनशिप में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। अल्प से लेकर मध्य आय वर्ग के लिए फ्लैट-प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। इसलिए कीमतें भी आमजन के मुताबिक ही तय होनी अनुमानित हैं। वैसे तो अभी जमीन का अधिग्रहण किया जाना है इसलिए यह तय नहीं हुआ है कि सभी वर्गों के लिए कीमतें क्या होंगी फिर भी अनुमान है कि 20 से लेकर एक करोड़ से ऊपर फ्लैट-प्लॉट की कीमत जा सकती है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *