Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी साहिल-मुस्कान आज 14 दिनों बाद मिले। दोनों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई थी। करीब 15 मिनट तक एक ही कमरे में रहे लेकिन दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं की। जेल सूत्रों के मुताबिक साहिल को देखकर मुस्कान खुद को रोक नहीं पाई और रोने लगी। मुस्कान साहिल को देखने के लिए तड़प रही थी।
छोटे बालों में देखकर रो पड़ी मुस्कान
करीब 12 बजे पुरुष और महिला वार्डन साहिल और मुस्कान को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में पहुंचे थे। गिरफ्तार होने के बाद यह पहला मौका था जब दोनों सामने आए। मुस्कान ने जैसे ही साहिल को देखा वह रोने लगी। साहिल भी मुस्कान से बात करने के लिए तड़प उठा। दोनों एक दूसरे के करीब आने के लिए आगे बढ़े कि जेल पुलिस ने उन्हें खींच लिया। मुस्कान पहली बार साहिल को छोटे बालों में देख रही थी। दोनों के आंखों से आंसू निकल रहे थे। ये आंसू पश्चाताप के थे या फिर एक दूसरे को देखकर किसी को पता नहीं चला।
शादी की है हमने
पेशी के बाद मुस्कान और साहिल को लेकर जेल वार्डन वापस उनके बैरक में जाने लगे। उस दौरान दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ने का प्रयास किया। वो बात करना चाहते थे लेकिन जवानों ने उन्हें पीछे खींचा। मुस्कान महिला पुलिस से कहने लगी कि मुझे साहिल से बात करने दो। सिर्फ 2 मिनट बात करना है। वो मेरा पति है, मैं उसकी पत्नी हूं। हमने शादी की है तो बात तो कर ही सकते हैं। जेल पुलिस ने उन्हें समझाया कि बिना कोर्ट की अनुमति के वो बात नहीं कर सकते हैं। उन्हें समझा बुझाकर वापस ले जाया गया।