
हरी मिर्च के पौधे में अच्छी ग्रोथ और बेहतर उत्पादन के लिए जरुरी पोषक तत्वों की पूर्ति बहुत जरुरी होती है ये खाद हरी मिर्च के पौधे से बंपर उत्पादन पाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी खाद है।
जनवरी में हरी मिर्च की जड़ों में डालें ये खाद
सर्दियों में मौसम में जैसे इंसानों की त्वचा को मॉइस्चराइज़र की जरूरत होती है वैसे ही पेड़ पौधों को भी पौष्टिक खाद की बहुत जरूरत होती है जनवरी के महीने में शीतलहर के चलते पौधों को ठंड से बचाने के लिए देखभाल और खाद देने का खास ध्यान रखना चाहिए। खासतौर पर इस मौसम में हरी मिर्च के पौधे को पाले के प्रभाव से बचाना चाहिए। आज हम आपको हरी मिर्च के पौधे के लिए कुछ ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो उत्पादन को बढ़ाने के लिए बहुत असरदार और गुणकारी साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
सरसों की खली
सर्दियों के मौसम में हरी मिर्च के पौधे के लिए सरसों की खली की खाद बहुत फायदेमंद साबित होती है। सरसों की खली को हरी मिर्च के पौधे की मिट्टी में मिलाकर खाद के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए है जिससे पौधे की जड़ों में पोषक तत्व पहुंचते है और कीड़े भी नहीं लगते है सरसों की खली से पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है और उत्पादन बंपर देखने को मिलता है। इसका उपयोग करने के लिए 1/2 लीटर पानी में सरसों की खली को डालकर 2 से 3 घंटे के लिए भिगो दें फिर हरी मिर्च की जड़ों में डालें। ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषक तत्व मिलेंगे।

चाय पत्ती की खाद
हरी मिर्च के पौधे के लिए चाय पत्ती की खाद बहुत फायदेमंद होती है क्योकि चाय की पत्तियों में नाइट्रोजन और टैनिक एसिड होता है जो पौधों की ग्रोथ के लिए लाभकारी साबित होते है। अक्सर कुछ लोग चाय छानकर बची हुई चाय पत्ती को कचरे में फेंक देते है लेकिन बची हुई चाय पत्ती को फेंकने के बजाए हरी मिर्च के पौधे में खाद के रूप इस्तेमाल कर सकते है। रोजाना बची हुई चाय पत्ती को पानी में धोकर धूप में सूखाकर फिर पौधे में डालना चाहिए मिट्टी की गुणवत्ता भी बेहतर होती है।