7 साल-6 शादियां, छठे पति पर खौलता पानी डालकर भागी…ज्योति की चौंकाने वाली जिंदगी का खुलासा..

7 साल-6 शादियां, छठे पति पर खौलता पानी डालकर भागी…ज्योति की चौंकाने वाली जिंदगी का खुलासा..Suraj Saini And Jyoti Kittu: दिल्ली के बवाना इलाके में औचंदी गांव के सूरज आज अपनी 7 महीने की बेटी को गोद में लिए एक अनोखी जंग लड़ रहे हैं. उनकी पत्नी ज्योति जो उनकी छठी शादी थी. वो अब फरार है. ज्योति पर पिछले 7 साल में 6 शादियां करने, धोखाधड़ी, और गैरइरादतन हत्या की कोशिश जैसे गंभीर आरोप हैं.

पहली मुलाकात से शुरू हुई कहानी

सूरज और ज्योति की मुलाकात दिसंबर 2023 में एक जागरण कार्यक्रम में हुई थी. बातचीत आगे बढ़ी और 14 फरवरी, 2024 को दोनों ने शादी कर ली. लेकिन शादी के डेढ़ महीने बाद सूरज को पता चला कि ज्योति प्रेग्नेंट है. सूरज का दावा है कि प्रेग्नेंसी की खबर पर झगड़े शुरू हुए क्योंकि बच्चा उनका नहीं हो सकता था. एक रात ज्योति ने उन पर खौलता पानी डालकर घर से भाग गई. सूरज कहते हैं ‘एक जनवरी 2025 की रात वो मेरे ऊपर नमक-मिर्च मिला खौलता पानी डालकर भागी थी. तब बच्ची मेरे बगल में ही सो रही थी.’

शादी, ब्लैकमेल और हिंसा

सूरज ने ज्योति की गूगल ड्राइव और पुराने रिकॉर्ड्स खंगाले तो चौंकाने वाला सच सामने आया. 2016 में पहली शादी से लेकर अब तक ज्योति ने 5 और शादियां कीं. हर बार उसका तरीका एक जैसा था- रेप के झूठे केस की धमकी देकर शादी का दबाव बनाना. फिर मारपीट का केस दर्ज कर पति को छोड़ देना. सूरज के पास ज्योति की शादियों के दस्तावेज और एक वीडियो भी है जिसमें वह अपनी मां को इसके लिए जिम्मेदार ठहराती है.

बच्ची के लिए सूरज का संकल्प

7 महीने की बच्ची अब सूरज की जिंदगी का केंद्र है. वह कहते हैं ‘पत्नी कैसी भी हो. बच्ची को अपने साथ रखूंगा. प्यार से पालूंगा. अब तक भी तो मैंने ही पाला है.’ उनकी मां और भाई भी बच्ची की देखभाल में जुटे हैं जबकि ज्योति फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है.

कानूनी जंग और सूरज का दर्द

सूरज ने ज्योति के खिलाफ FIR दर्ज की. जिसमें खौलते पानी से हमले का जिक्र है. इलाज के दौरान उनका चेहरा, गला और सीना बुरी तरह झुलस गया. वह कहते हैं कि ज्योति की हरकतों से परेशान होकर उन्होंने सबूत जुटाए जो अब कोर्ट में पेश किए जा चुके हैं.

यह भी पढे़ं-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *