
Noida, UP: पोस्टमॉर्टम हाउस (Postmortem House)। नाम सुनकर ही डर लगने लगता है। किसी भी आम इंसान से अगर कहो कि वो पोस्टमॉर्टम हाउस में चला जाए तो शायद उसकी रुह फना हो जाएगी। आखिर कौन जाएगा मुर्दों के बीच?
जब तक किसी की मजबूरी नहीं होती वो पोस्टमॉर्टम हाउस के आसपास भी फटकना गवारा नहीं करता। लेकिन नोएडा में एक सफाई कर्मचारी ने कमाल का काम किया। क्योंकि जो खबर सामने आई है वो बेहद चौंकाने वाली है और गले से नीचे नहीं उतरती। लेकिन होने को कुछ भी हो सकता है। इसी फसलफे पर थमी इस खबर का खुलासा यही है कि नोएडा का पोस्टमॉर्टम हाउस असल में अय्याशी का अड्डा बन गया है।
मुर्दों के बीच मस्ती
हो सकता है इस वाक्य को सुनकर आप बुरी तरह से चौंक जाएं। आखिर कौन ऐसा सिरफिरा होगा जो मुर्दों के बीच मस्ती की बात भी अपने दिमाग में लाएगा। लेकिन कहते हैं न करने वाले वाकई कमाल करते हैं। तो ये कमाल किया था नोएडा के एक सफाई कर्मचारी ने। खुलासा हुआ है कि पोस्टमॉर्टम हाउस के डीप फ्रीजर वाले कमरे में एक सफाई कर्मचारी किसी Call Girl के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला था। हैरानी की बात ये है कि एक तो सफाई कर्मचारी डीप फ्रीजर वाले उस कमरे में मिला जहां मुर्दाघर में लाई लाशें फ्रीजर में सहेज कर रखी जाती हैं, सोच कर भी सिहरन दौड़ जाती है। लेकिन इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि उस सफाई कर्मचारी की हरकतों का किसी ने वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
लाशों के बीच रासलीला
सामने आई जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-39 थाना इलाके में आने वाले सेक्टर-94 के पोस्टमार्टम हाउस में जहां शव रखे जाते हैं उसी कमरे में एक महिला को बुलाकर सफाई कर्मचारी रंगरलियां मना रहा था। हैरानी की बात ये है कि जिस वक्त सफाई कर्मचारी अपनी रासलीला में व्यस्त था तभी उसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 2 मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सफाई कर्मी डीप फ्रीजर में एक महिला के साथ अपत्तिजनक हालत में है। इतना ही नहीं पोस्टमार्टम हाउस के अंदर डॉक्टर के कमरे के बाहर महिला ने टॉयलेट भी किया है। अय्याश सफाईकर्मी की करतूत ने पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं।
कहां से आई मुर्दाघर में Call Girl
अब तक की सामने आई खबर के मुताबिक सफाई कर्मचारी के साथ नज़र आ रही महिला बाहरी है क्योंकि मुर्दाघर में किसी भी महिला कर्मचारी की कोई नियुक्ति नहीं है। लेकिन इस वारदात के खुलासे के बाद जिस एक बात ने सभी को बुरी तरह से चौंकाया वो ये है कि पोस्टमॉर्टम हाउस में किसी बाहरी महिला की ये एंट्री इस बात को भी साबित कर देती है कि वहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है या यहां की सुरक्षा भगवान भरोसे है। सवाल जरूर हो सकता है कि मुर्दाघर से कौन क्या चुरा ले जाएगा? लेकिन यहां बात चोरी की नहीं है, बात ये है कि यहां आने वाले मुर्दे हर तरह के होते हैं। हादसे से लेकर हत्या तक के मामले में जांच के लिये आए मुर्दों को यहां रखा जाता है। ऐसे में किसी भी मुर्दे के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ उससे जुड़े केस पर असर डाल सकती है।
हिरासत में आरोपी
पुलिस ने उस सफाई कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस इस मामले में एफआईआर लिखने की तैयारी में जुटी हुई है। लेकिन इस खबर के खुलासे के बाद जिस बात ने सभी को हैरत में डाला है वो ये कि इन लोगों को अपना इश्क लड़ाने के लिए पूरे शहर में यही एक जगह मिली, जहां मुर्दे सो रहे हैं!