‘पंक्चर बनाने को मजबूर नहीं होते मुस्लिम युवा…’ वक्फ बिल पर पीएम मोदी का तंज, अब मच गया बवाल!..

‘पंक्चर बनाने को मजबूर नहीं होते मुस्लिम युवा…’ वक्फ बिल पर पीएम मोदी का तंज, अब मच गया बवाल!..Waqf Board: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. आंबेडकर जयंती के मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अगर वक्फ की जमीन का सही इस्तेमाल हुआ होता तो मुस्लिम युवाओं को साइकिल का पंक्चर बनाकर जीवन नहीं बिताना पड़ता. इस बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. जिस पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने तीखा पलटवार किया.

पीएम का वक्फ बिल पर हमला

हरियाणा में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए पीएम मोदी ने बाबा साहेब आंबेडकर की 135वीं जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा ‘बाबा साहेब का विजन हमें विकसित भारत की दिशा दिखा रहा है.’ इस दौरान उन्होंने वक्फ बिल का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा. ‘अगर वक्फ की जमीन का सही इस्तेमाल हुआ होता तो मेरे मुसलमान नौजवानों को साइकिल के पंक्चर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड को संविधान से ऊपर रखकर कट्टरपंथियों को खुश किया. जिससे गरीब मुस्लिमों, बेसहारा महिलाओं और बच्चों का कल्याण नहीं हो सका.

‘ट्रोल वाली भाषा शोभा नहीं देती’

पीएम के बयान पर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया. कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा ‘आज आंबेडकर जयंती है. पीएम को याद दिलाना चाहता हूं कि हमारे अध्यक्ष भी दलित हैं. वे ट्रोल वाली भाषा बोल रहे हैं. पंक्चर तो बहुत लोग बना रहे हैं. पीएम खुद पकौड़े तलने की बात कहते हैं, लेकिन रोजगार दे नहीं पा रहे.’ उन्होंने बीजेपी नेताओं शाहनवाज हुसैन और मुख्तार अब्बास नकवी का जिक्र करते हुए पूछा. ‘क्या वे भी पंक्चर बना रहे हैं?’ प्रतापगढ़ी ने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और मुजफ्फरनगर में एक युवती की पिटाई का मामला सामने लाकर प्रशासन की नाकामी गिनाई.

‘शिक्षा पर ध्यान दिया होता तो…’

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी पीएम की टिप्पणी को अनुचित बताया. उन्होंने कहा ‘अगर पिछले 10 सालों में पीएम ने शिक्षा पर काम किया होता तो न कोई पकौड़े तलने को मजबूर होता. न पंक्चर बनाने को. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएम ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *