

Millionaire In One Night: कई बार कुछ लोगों की जिंदगी में चमत्कार हो जाता है. वो चमत्कार भी ऐसा जिसके बारे में खुद उन्होंने कभी नहीं सोचा होता. एक आदमी के साथ ऐसा ही कुछ हुआ और वो एक ही रात में करोड़पति बन गया. यह सब हुआ एक पुराने कागज के टुकड़े की वजह से. अक्सर लोगों के घरों में छोटे-छोटे कागज के टुकड़े इधर-उधर यू ही पड़े रहते हैं. ये कागज कई बार बिस्तर के नीचे, कभी सोफे के नीचे या फिर पूरे घर में यूं ही कहीं पड़े रहते हैं. लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि जब बेकार सा दिखने वाला कागज का टुकड़ा किसी की जिंदगी बदल दे. ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ, जिसके घर में एक ऐसा ‘कचरा’ पड़ा था जिसने उसे बहुत सारा पैसा दिलाया.
परिवार के किसी मेंबर को नहीं पता था इस पैसे का
यह घटना चिली में रहने वाले एक्सेक्वील हिनोजोसा नाम के आदमी के साथ हुई. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके पिता की मौत के 10 साल बाद उन्हें इस तरह से उनका आशीर्वाद मिलेगा. हिनोजोसा के पिता ने 1960-70 के दशक में करीब 1.4 लाख रुपये बैंक में जमा किए थे, ताकि वे उस पैसे से एक घर खरीद सकें. उनका निधन हो गया और परिवार के किसी भी सदस्य को इसके बारे में पता नहीं था.
62 साल पुरानी पासबुक मिली
हिनोजोसा को घर की सफाई करते समय 62 साल पुरानी पासबुक मिली. जिस बैंक की यह पासबुक थी वह कब का बंद हो चुका था. पहले तो यही लगा कि इस पासबुक से हिनोजोसा को कोई फायदा नहीं होगा. लेकिन उनकी नजर पासबुक पर लिखे ‘स्टेट गारंटी’ शब्द पर पड़ी. इसका मतलब यही था कि यदि बैंक दिवालिया हो जाता है तो सरकार पैसे वापस करेगी. हिनोजोसा की उम्मीद जाग गई कि सरकार वह पैसा लौटा देगी.
हिनोजोसा को कानूनी लड़ाई से मिली जीत
जब उन्होंने पैसे मांगे तो सरकार की तरफ से पहले तो मना कर दिगया गया. इसके बाद हिनोजोसा ने कानूनी लड़ाई लड़ी. आखिरकार अदालत ने सरकार को ब्याज के साथ हिनोजोसा को पैसे वापस करने का आदेश दिया. नतीजतन सरकार 1.2 मिलियन डॉलर (10,27,79,580 रुपये) वापस देने के लिए सहमत हो गई. इससे हिनोजोसा रातों-रात करोड़पति बन गया.