Supreme Court Next CJI: भारत के मौजूदा CJI संजीव खन्ना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस बीआर गवई का नाम भेजा है। इसके साथ ही जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई का भारत का 52वां मुख्य न्यायाधीश बनना तय हो चुका है। CJI संजीव खन्ना 13 मई को रिटायर होने वाले हैं, जिसके बाद बीआर गवई पद संभालेंगे।
Chief Justice of India Sanjiv Khanna has formally proposed Justice B.R. Gavai as his successor. The recommendation has been sent to the law ministry as part of the appointment process. Justice Gavai is presently the senior-most judge of the Supreme Court after CJI Khanna.
(file…
— ANI (@ANI) April 16, 2025
देश को मिला दूसरा दलित CJI
बीआर गवई 14 मई को शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें पद की शपथ दिलाएंगी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के 65 साल की उम्र में रिटायर होने के बाद जस्टिस खन्ना नवंबर 2024 में CJI का पद संभालेंगे। भूषण रामकृष्ण गवई का जन्म 24 नवंबर 1960 को अमरावती में हुआ था। वे 16 मार्च 1985 को बार में शामिल हुए थे।
6 महीने रहेंगे मुख्य न्यायाधीश
जस्टिस गवई करीब छह महीने तक भारत के मुख्य न्यायाधीश रहेंगे। जस्टिस गवई नवंबर में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। जस्टिस केजी बालाकृष्णन के बाद वे मुख्य न्यायाधीश का पद संभालने वाले दूसरे दलित होंगे, जिन्हें 2007 में देश के शीर्ष न्यायिक पद पर पदोन्नत किया गया था। जस्टिस गवई ने राज्य में पूर्व उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता और जस्टिस बैरिस्टर राजा भोसले के साथ काम किया था।