Waqf Amendment Act 2025: सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल 2025 को वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली 73 याचिकाओं पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस के. वी. विश्वनाथन की तीन सदस्यीय पीठ ने इस मामले में विभिन्न पक्षों के तर्क सुने. सुनवाई के दौरान CJI ने अचानक सभी को रोककर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हुई हिंसा का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा ‘एक बात बहुत परेशान करने वाली है और वो है हिंसा. मुद्दा न्यायालय के समक्ष है और हम निर्णय करेंगे.’