Himachali Khabar
हरियाणा के सिरसा शहर में दिनों में बरसाती पानी की निकासी के लिए स्ट्रॉम प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। अम्बेडकर चौक से लेकर परशुराम चौक पर पाइप डालने का कार्य पूरा किया जा चुका है। अब हिसारिया बाजार से घंटाघर चौक पर बरसाती पानी निकासी के लिए पाइप डालने का कार्य शुरू किया जाना है। यह काम शुरू होने से पहले ही व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की थी।
व्यापारियों का कहना था कि पाइप डालने के लिए सड़क की 12 फुट तक खुदाई होगी। बाजारों में सड़कें संकरी है। ऐसे में एक हिस्से की खुदाई होगी और दूसरे हिस्से में मिट्टी डाल दी जाएगी। इससे बाजार का पूरा व्यापार ठप्प हो जाएगा। व्यापारियों की समस्या को देखते हुए पार्षद मोनिका सर्राफ ने बैठक आयोजित करवाई। समस्या को देखते हुए आज हिसारिया बाजार कार्यालय में वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा व नप अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप ने ठेकेदार को बुलाकर व्यापारियों के साथ बैठक करवाई। बैठक में फैसला लिया गया कि व्यापारियों को किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी। छोटे-छोटे टुकड़ों में पाइप डालने का कार्य किया जाएगा।
पाइप डालने के बाद तुरंत मिट्टी भराई की जाएगी और इसके बाद अगले टुकड़े में पाइप डाली जाएगी। इससे बाजार में अव्यवस्था नहीं होगी और व्यापारियों को समस्या नहीं होगी। पाईप डालने का कार्य तेजी से किया जाएगा और दिन व रात के समय कार्य जारी रखा जाएगा। इस फैसले पर व्यापारियों ने सहमति जताई। अब तेजी से काम होगा और किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। बैठक में हुए फैसलों को लेकर अब वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा व नप अध्यक्ष उपायुक्त के साथ बैठक करेंगे और लिए गए निर्णयों से उन्हें अवगत करवाया जाएगा। इसके बाद उपायुक्त के माध्यम से ठेकेदार को जरूरी निर्देश दिलवाए जाएंगे। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रधान हीरा लाल शर्मा, भादरा बाजार एसोसिएशन के प्रधान सुभाष शेरपुरा, पार्षद मोनिका सर्राफ, पंकज सर्राफ व कंवलजीत सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।