नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी- बीजेपी में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा में जल्द ही बड़े संगठनात्मक बदलाव होने वाले हैं।इसे लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।इस बीच गुरुवार-17 अप्रैल की सुबह प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।इस मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष शामिल हुए।
मीटिंग में क्या-क्या हुआ?
बताया जा रहा है कि भाजपा की इस मीटिंग में अलग-अलग राज्यों में होने वाले पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों के नामों पर चर्चा हुई। बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जब तक 50 फीसदी राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव पूरा नहीं हो जाता, तब तक बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट का इलेक्शन नहीं हो सकता है।
बुधवार को भी हुई थी बैठक
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार-16 अप्रैल की रात में भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच भी एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। इस मीटिंग के दौरान भी प्रदेश अध्यक्षों के नाम को लेकर चर्चा हुई थी। बताया जा रहा है कि अगले 10 दिन के अंदर अलग-अलग राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के नाम की घोषणा हो जाएगी। जिसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को लेकर भी तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी।