कल कैबिनेट से पहले होंगी तीन अहम समितियों की बैठकें… PM मोदी की अध्यक्षता में CCS, CCPA, CCEA की अहम मीटिंग..

कल कैबिनेट से पहले होंगी तीन अहम समितियों की बैठकें… PM मोदी की अध्यक्षता में CCS, CCPA, CCEA की अहम मीटिंग..Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई. जिसके बाद भारत सरकार ने सुरक्षा, राजनीतिक, और आर्थिक मोर्चों पर ठोस रणनीति तैयार करने के लिए कमर कस ली है. बुधवार 30 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में तीन प्रमुख कैबिनेट समितियों कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS), कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स (CCPA) और कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) की बैठकें होंगी. इनके बाद कैबिनेट की पूर्ण बैठक होगी. जिसमें पहलगाम हमले सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS)

सबसे पहले सुबह 11 बजे CCS की बैठक होगी. जिसकी अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल होंगे. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, कैबिनेट सचिव टी.वी. सोमनाथन, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, गृह सचिव, और विदेश सचिव भी उपस्थित रह सकते हैं.

किन मुद्दों पर होगी चर्चा

  • पहलगाम हमले की जांच- लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) द्वारा किए गए इस हमले में पाकिस्तान की भूमिका की जांच.
  • सीमा सुरक्षा- घुसपैठ रोकने और सीमा पर निगरानी बढ़ाने की रणनीति.
  • आतंक-निरोधी उपाय- आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ सैन्य और खुफिया कार्रवाई.
  • CCS भारत की सर्वोच्च सुरक्षा निर्णय लेने वाली समिति है. जो रक्षा, खुफिया, और विदेश नीति से जुड़े मामलों पर अंतिम फैसला लेती है.
  • कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स (CCPA)- चुनावी रणनीति और राजनीतिक समीक्षा

CCS के बाद CCPA की बैठक होगी. जिसमें राजनीतिक और नीतिगत मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा. पीएम मोदी के साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण, जीतन राम मांझी, पीयूष गोयल, सर्वानंद सोनोवाल, राम मोहन नायडू, भूपेंद्र यादव, अन्नपूर्णा देवी, किरेन रिजीजू, और जी. किशन रेड्डी शामिल होंगे.

  • आगामी चुनावों की रणनीति- 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए NDA की तैयारियां.
  • कानून-व्यवस्था- आतंकी हमले के बाद राज्यों में सुरक्षा सुनिश्चित करना.
  • केंद्र-राज्य संबंध- नीतिगत समन्वय और सहकारी संघवाद को मजबूत करना.
  • CCPA राजनीतिक मामलों पर व्यापक दृष्टिकोण के साथ फैसले लेती है और इसमें गठबंधन सहयोगियों की भागीदारी भी महत्वपूर्ण होती है.
  • कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA)- आर्थिक नीतियों पर फोकस

दिन की तीसरी बैठक CCEA की होगी. जिसमें आर्थिक नीतियों और निवेश प्रस्तावों पर चर्चा होगी. पीएम मोदी के साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, एस. जयशंकर, शिवराज सिंह चौहान, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और ललन सिंह शामिल होंगे.

  • आर्थिक स्थिरता- वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बीच भारत की स्थिति मजबूत करना.
  • निवेश प्रस्ताव- 1000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स और FDI प्रस्तावों की मंजूरी.
  • आत्मनिर्भर भारत- PLI योजनाओं और राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन जैसे कार्यक्रमों को गति देना.
  • CCEA आर्थिक नीतियों को राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ जोड़कर विकास को बढ़ावा देती है.

कैबिनेट की पूर्ण बैठक

दिन के अंत में कैबिनेट की पूर्ण बैठक होगी. जिसमें पहलगाम हमले पर संवेदना प्रस्ताव लाया जाएगा. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर विचार हो सकता है.

  • आतंकी हमले का जवाब- पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक और सैन्य कदम.
  • पीड़ितों के लिए राहत- प्रभावित परिवारों को मुआवजा और समर्थन.
  • राष्ट्रीय एकता- आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश.

यह भी पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *