मौसम को लेकर अलर्ट, आंधी चलने के साथ आज ऐसा रहेगा मौसम

मौसम को लेकर अलर्ट, आंधी चलने के साथ आज ऐसा रहेगा मौसम
Himachali Khabar

मौसम में आज मंगलवार यानि 29 अप्रैल 2025 को भी कई जगह पर मौसम खराब रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हरियाणा, राजस्थान में धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताई जा रही है। इसी के साथ ही हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर सहित देशभर के कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । वहीं पहाड़ों पर बरसात और बर्फबारी जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने कल के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी का कहना है कि कल देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग रहेगा। 

उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा, जबकि पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमालयी क्षेत्रों में भारी बारिश और हिमपात का अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिणी राज्यों में गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा। जानिए कल कहां कैसा मौसम रहेगा।

दिल्ली-एनसीआर में लू का प्रकोप जारी
दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार के दिन भीषण गर्मी का प्रकोप रहेगा। आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। लू का अलर्ट जारी है, और बारिश की कोई संभावना नहीं है। आसमान साफ रहेगा, जिससे चिलचिलाती धूप परेशान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *