Himachali Khabar
सिरसा जिला के गांव जमाल में स्थित पेयजल केंद्र को महिलाओं व ग्रामीणों ने ताला लगा दिया। पेयजल केंद्र के अंदर चार घंटे तक हंगामा होता रहा। इसके बाद ताला खोला गया। जानकारी के अनुसार पेयजल केंद्र से टेंकर चालक पानी भर रहे थे। पेयजल केंद्र में करीबन 40 टेंकर चालक पानी भर रहे थे। इसकी भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी।
ग्रामीण व महिलाएं एकत्रित होकर करीबन 7 बजे पेयजल केंद्र में पहुंच गये। इसके बाद पेयजल केंद्र के ताला लगा दिया। ग्रामीणों ने भरे हुए टेंकरों को पेयजल केंद्र में वापस डालने को कहा गया। इस पर टेंकर चालक मना करने लगे। इस पर ग्रामीण रोष में आ गये। रोष स्वरूप पेयजल केंद्र के ताला लगा दिया। इसके बाद गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने टेंकर चालकों को पानी पेयजल केंद्र से न भरने का अनुरोध किया। वहीं टेंकर वापस पेयजल केंद्र में बनी डिग्गी के अंदर डलवा दिया। इसके बाद चार घंटे बाद ताला खोला गया।
ग्रामीण कृष्ण बैनीवाल, देवीलाल खिचड़ ,मांगेराम सरोहा, मांगेराम, सुमित्रा, सरोज, रोशनी और ममता ने बताया कि गांव के पेयजल केंद्र में नहरी बंदी होने से पानी पहले से भी कम है। टेंकर चालक पानी की डिग्गी से पानी भरकर ले जा रहे हैं। इससे गांव में पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है। जरूरत का पानी पीने के लिए ग्रामीण टैंकरों से पानी गिरवा रहे हैं। जो कि टैंकर चालक एक टैंकर का 500 से 700 रुपए वसूल कर रहे हैं।