Business Ideas अब मकान नहीं सामान किराए पर देकर करें मोटी कमाई, जानिए कैसे शुरू करें ये बिजनेस⌄  “ > ˛

Business Ideas: आज के दौर में हर व्यक्ति नौकरी करते हुए या नौकरी छोड़कर कुछ ऐसा करना चाहता है जिससे उस हर महीने मोटी कमाई हो और वो अपनी जिंदगी बेहतर तरीके से गुजार सके। समस्या ये है कि हमारे पास बिजनेस की सोच तो है लेकिन आईडिया नहीं है।

Business Ideas अब मकान नहीं सामान किराए पर देकर करें मोटी कमाई, जानिए कैसे शुरू करें ये बिजनेस⌄  “ > ˛

अगर आईडिया नहीं तो फिर व्यापार कैसे होगा। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । बिना आईडिया (Business ideas) के कुछ नहीं हो सकता है और हम जैसे हैं वैसे ही बने रहेंगे। ऐसे में हम आपसे एक आईडिया साझा करते हैं। अगर आप इसे अमल में लाते हैं तो फिर लाखों रुपये महीने कमा सकते हैं।

सामान किराए पर देकर कमाएं लाखों का महीना

अभी तक आपने सुना होगा कि छोटे शहरों से लेकर महानगरों तक लोग अपने घर को किराए पर देकर मोटी कमाई करते हैं। बड़े शहरों के मूल निवासियों की आय का ये सबसे बड़ा स्त्रोत है। लेकिन अब समय बदल रहा है। अब आप इलेक्ट्रोनिक गजेट को भी किराए पर देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

दरअसल, बहुत सारे ऐसे इलेक्ट्रोनिक गजेट हैं जो बहुत महंगे हैं इसलिए उपभोक्ता उसे खरीदना नहीं चाहते लेकिन उन्हें उसकी जरुरत पड़ती कुछ घंटे, कुछ दिन या कुछ महीने के लिए। आप इसी जरुरत को अपना व्यवसाय बना सकते हैं और जरुरत वाली वस्तुओं को किराए पर देकर उसके एवज में मोटी रकम कमा सकते हैं। इसके लिए आप अपने क्षेत्र की आर्थिक स्थिति और जरुरतों का अध्ययन करना होगा और उसके मुताबिक अपने पास सामान रखना होगा।

आप कौन-कौन सी वस्तुएं किराए पर दे सकते हैं?

सामान्य वस्तुएं जिसकी जरुरत हर छोटे बड़े शहर में रहती है उसमें कंप्यूटर एवं लैपटॉप। बढ़िया क्वालिटी की सेल्फी स्टिक। घरों में होने वाली छोटी मोटी पार्टियों के लिए साउंडसिस्टम। डीएसएलआर कैमरा। ड्रोन कैमरा। बड़े ब्रांड के हेडफोन। एप्पल का आईफोन। प्रेजेंटेशन के लिए प्रोजेक्टर। ब्लूटूथ स्पीकर। मोबाइल अथवा डीएसएलआर कैमरे के लिए ट्राइपॉड। गेमिंग कंसोल। एप्पल का आईपैड। एसी, फ्रीज , कूलर । आदि किराए पर देकर उसके बदले में मोटी रकम कमा सकते हैं।

उदाहरण के लिए बड़े शहरों में पढ़ाई करने वाले छात्र या फिर युवा नौकरीपेशा ग्रुप में रहते हैं। गर्मी के दिनों में उन्हें फ्रीज, एसी, कूलर की जरुरत पड़ती है लेकिन वे अपने घर पर नहीं रहते और 3-4 महीने के लिए बड़ा खर्च नहीं करना चाहते। ऐसे लोगों को आप फ्रीज, एसी, कूलर मुहैया कराकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

कोई भी कर सकता है यह काम

ये बिजनेस कोई भी कर सकता है। चाहे युवा हो, उम्रदराज हो, नौकरी पेशा हो, सेवानिवृत या महिला हो। आप बस प्रोडक्ट का संकलन करें और उसका प्रचार करें। ग्राहक खुद बखुद आपसे जुड़ते चले जाएंगे। आप ग्राहकों का डेटा बना कर रखें। इससे आपको अपना काम करने में आसानी होगी। जहां तक बात है वस्तुओं की व्यवस्था करने की तो आप नया भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा बड़े शहरों में ऐसे बहुत से दुकान हैं जहां कम कीमत पर ये इलेक्ट्रोनिक गेजट मिलते हैं। वहां से खरीद कर भी सामान किराए पर देने वाला काम आप शुरु कर सकते हैं।