mahendra india news. new delhi
पाकिस्तान द्वारा बार बार नापाक हरकत की जा रही है। वीरवार रात्रि को भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। कई जगह पर ड्रोन व मिसाइल से हमला करने की कोशिश की गई। मगर भारत के जाबाजों ने उनकी कोशिश को धंवस कर दिया। इसी के साथ ही कड़ा जवाब भी दिया।
इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब और चंडीगढ़ में पाकिस्तानी हमलों के बाद हरियाणा के अंबाला में भी एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है। अंबाला के जिला उपायुक्तने बताया कि सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर अंबाला से 70 किमी की दूरी पर कुछ ड्रोन्स दिखे, इसके बाद यहां 48 मिनट तक सायरन बजाए गए। इसी दौरान तुरंत ही अंबाला के सभी स्कूल-कॉलेज बंद करवाकर विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गई।
अंबाला के जिला मजिस्ट्रेट व डीसी अजय तोमर ने अंबाला में शुक्रवार रात्रि 8 बजे से कल दस मई शनिवार सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट का आदेश जारी कर दिया है। जिसमें लोगों को घर के बाहर की लाइटें बंद करनी होंगी।
उन्होंने बताया कि लोगों को इमरजेंसी होने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा गया है। अंबाला में आर्मी कैंट के अलावा एयरफोर्स स्टेशन भी है। यह पहली बार है कि अंबाला में एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं हरियाणा में पाक हमले के अलर्ट को देखते हुए हरियाणा प्रदेश के सभी फायर ब्रिगेड अधिकारियों की चंडीगढ़ में बैठक बुलाई गई है। इधर, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक की रद्द कर दी है।
अंबाला के जिला उपायुक्तअजय तोमर ने बताया कि आज सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर वायु सेना द्वारा अलर्ट आया कि अंबाला से 70 किलोमीटर की दूरी पर कुछ ड्रोन्स ट्रेस हुए हैं। उनका अंबाला आने का अनुमान लगाया गया। जिसके बाद अंबाला में सायरन बजाया गया। आधे घंटे बाद वह वहां से चले गए तो सब कुछ सामान्य हुआ।
पंचकूला- हवाई हमले की आशंका को देखते हुए पंचकूला में सुबह के वक्तसायरन बजाया गया। प्रशासन हाई अलर्ट पर है। आज यहां ब्लैकआउट रहेगा। पंचकूला के बाजार शाम 7 बजे बंद हो जाएंगे। स्कूलों को 2 दिन तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
हिसार- हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली और अयोध्या आने-जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दिया गया है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । हिसार के डीसी शशांक कुमार सावन ने कहा- घर में सुरक्षित रहें और आपातकालीन किट तैयार रखें। केवल मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
गुरुग्राम- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने गुरुग्राम में वॉर रिलीफ टीम बना दी है। जिसमें 50 स्पेशलिस्ट डॉक्टर रखे गए हैं। 2 हजार से अधिक डॉक्टरों के ब्लड ग्रुप की जानकारी इकट्ठा की गई है। जरूरत पड़ी तो डा. तुरंत स्वयं ब्लड डोनेट करेंगे।
पलवल- भारत-पाक तनाव को देखते हुए सभी स्कूलों को “ब्लैकआउट” का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। 10 मई 2025 (सेकंड सैटरडे), 11 मई (रविवार) और 12 मई (बुद्ध पूर्णिमा, स्थानीय अवकाश) तक सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में अवकाश रखने के निर्देश दिए गए हैं।
हरियाणा में एयर अटैक से सावधानी के लिए बड़े फैसले..
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अधिकारियों व व कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक की रद्द
पंजाब बॉर्डर के साथ लगते सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र और अंबाला में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
डॉक्टरों, फायर ब्रिगेड और पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। उनके हेडक्वार्टर छोड़ने पर रोक लगा दी गई है।
सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए इमरजेंसी में 25त्न बैड रिजर्व रखवा लिए गए हैं।
इमरजेंसी के बारे में सूचना देने के लिए 48 घंटे में प्रदेश के सभी साढ़े 7 हजार गांवों में सायरन लगाए जा रहे हैं।
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की स्नातक (त्र) और स्नातकोत्तर (क्कत्र) की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
हरियाणा में पाकिस्तानी हमले से जुड़ी जानकारी के पल-पल अपडेट्स नीचे ब्लॉग में पढ़ें…
सोनीपत रेलवे स्टेशन पर चेकिंग तेज
सोनीपत रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच की जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। स्टेशन पर मौजूद हर गतिविधि पर सुरक्षा बलों की पैनी नजर है।
अंबाला में रात 8 से सुबह 6 बजे तक बाहरी लाइटिंग पर रोक
रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक स्ट्रीट लाइट, विद्युत सजावट, जनरेटर, इन्वर्टर या अन्य पावर बैकअप से लाइट जलाना मना है।
उल्लंघन करने पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कानूनी कार्यवाही होगी।
घर के अंदर लाइट जलाने की छूट केवल तभी मिलेगी जब खिड़की-दरवाजों को गहरे पर्दों से ढका गया हो और रोशनी बाहर न जाए।
आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।
सिरसा से पाकिस्तान के बॉर्डर एरिया तक जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बसें स्थगित
भारत-पाकिस्तान की युद्ध की आहट के बीच रोडवेज की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा में सिरसा रोडवेज ने पाकिस्तान और पंजाब के बॉर्डर इलाकों में जाने वाली बसों को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है। प्रदेश सरकार के आदेशों पर महाप्रबंधक ने यह निणर्य लिया है। इसके साथ ही एक दिन पहले ही वहां गई हुई बसें भी वापस लौटनी शुरू हो चुकी है।
सिरसा रोडवेज डिपो से सिरसा से पोकरण, जोधपुर, जम्मू, कटडा, फाजिल्का व अमृतसर के बीच रोडवेज बसों को बंद कर दिया है। अब ये बसें आगामी आदेश आने पर ही शुरू होगी। इसी के साथ ही रोडवेज की ओर से इस समय कैथल से पठानकोट, अमृतसर और कटरा के लिए एक-एक बस जाती हैं। इसमें एक बस इन रूटों पर जाती हैं। जबकि दूसरी बस इन रूटों से वापस होती है। अब इन बसों का संचालन विभाग के मुख्यालय के आदेशों तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।
अधिकारी के अनुसार
सिरसा के डीआई संतलाल ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देशों पर सिरसा रोडवेज डिपो से सिरसा से पोकरण, जोधपुर, जम्मू, कटडा, फाजिल्का व अमृतसर के बीच रोडवेज बसों को बंद कर दिया है।