सिरसा में नागरिकों को बताए जाएंगे पानी बचाने के उपाय, पानी बर्बाद करने पर होगी कार्रवाई


Himachali Khabar

हरियाणा के सिरसा में गर्मी में जल संकट से निपटने के लिए अब जल बचाओ अभियान चलाया जाएगा तथा जो लोग जल की बर्बादी कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। शहरी क्षेत्र में निगरानी के लिए टीमें फिल्ड में उतारी गई है। जल है तो जीवन है इस महत्वपूर्ण संदेश को हर व्यक्ति तक पहुंचाना होगा। इसके लिए नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोगों को जल संरक्षण के महत्व की जानकारी दी जाएगी। गली मोहल्लों में जाकर लोगों से बातचीत की जाएगी ताकि वे जल बचाने के उपायों को अपनाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
जल स्वच्छता एवं सहायक संगठन के जिला सलाहकार राकेश सोगलान ने बताया कि जल संरक्षण को लेकर अभियान चलाया गया है। गर्मी के दौरान पानी की बचत भी बड़ा अहम विषय है, इसलिए पानी की बर्बादी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जल संरक्षण से ही पानी की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है ताकि किसी को किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
उन्होंने बताया कि पीने के पानी का उपयोग गलियों में छिडक़ाव या वाहनों को धोने में नहीं किया जा सकता है। उन्होंने जहां भी जल व्यर्थ बहता नजर आए, उसे तुरंत रोकने की अपील की। आरओ फिल्टर से निकलने वाले अपशिष्ट जल को एकत्रित कर पेड़-पौधों में या घर की सफाई में इस्तेमाल करें। साथ ही, पेड़ों और पौधों की जड़ों में नमी बनाए रखने के लिए मल्चिंग की सलाह दी गई, जिससे सिंचाई में पानी की आवश्यकता कम हो सके।
खैरेका और मीरपुर गाँव में जल गुणवत्ता जांच और जन जागरूकता अभियान
गांव खैरेका और मीरपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस मौके पर वरिष्ठï केमिस्ट संतोष कुमारी, जिला सलाहकार राकेश सोगलान, बीआरसी राजेश कुमार और सीताराम उपस्थित रहे। इस दौरान टीम ने पीने के पानी के सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए जिला सिरसा की लैब में भेजा गया। वहीं गांव मीरपुर में सरपंच की अध्यक्षता में ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समिति की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें जल संरक्षण और जल गुणवत्ता को लेकर विशेष हिदायतें दी गईं। इसके साथ ही मीरपुर गांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की गई, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र के पानी का सैंपल लिया गया और उसे लैब में जांच के लिए भेजा गया। इसके अलावा गांव मीरपुर में ट्यूबवेल का पानी का सैंपल भी लिया गया और उसकी जांच के लिए जिला सिरसा लैब में भेजा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *