Himachali Khabar
भारत-पाकिस्तान की युद्ध की आहट के बीच रोडवेज की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा में सिरसा रोडवेज ने पाकिस्तान और पंजाब के बॉर्डर इलाकों में जाने वाली बसों को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है। प्रदेश सरकार के आदेशों पर महाप्रबंधक ने यह निणर्य लिया है। इसके साथ ही एक दिन पहले ही वहां गई हुई बसें भी वापस लौटनी शुरू हो चुकी है।
सिरसा रोडवेज डिपो से सिरसा से पोकरण, जोधपुर, जम्मू, कटडा, फाजिल्का व अमृतसर के बीच रोडवेज बसों को बंद कर दिया है। अब ये बसें आगामी आदेश आने पर ही शुरू होगी। इसी के साथ ही रोडवेज की ओर से इस समय कैथल से पठानकोट, अमृतसर और कटरा के लिए एक-एक बस जाती हैं। इसमें एक बस इन रूटों पर जाती हैं। जबकि दूसरी बस इन रूटों से वापस होती है। अब इन बसों का संचालन विभाग के मुख्यालय के आदेशों तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।
अधिकारी के अनुसार
सिरसा के डीआई संतलाल ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देशों पर सिरसा रोडवेज डिपो से सिरसा से पोकरण, जोधपुर, जम्मू, कटडा, फाजिल्का व अमृतसर के बीच रोडवेज बसों को बंद कर दिया है।