सिरसा के श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मातृ दिवस पर कार्यक्रम आयोजित


Himachali Khabar

श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में  मातृ दिवस पर विद्यालय की संस्थापिका शशि सचदेवा ने कहा कि मां शब्द अपने आप में एक मुकम्मल शब्द है मां शब्द जेहन में आते ही परमात्मा के  एक स्वरूप की तस्वीर नजर आती है मां एक बच्चा पैदा करने के लिए कितने  ही दुख और तकलीफ  सहन करती हैं परंतु औलाद को यह सिर्फ एक फर्ज नजर आता है  मां एक बच्चे को 9 महीने तक अपने पेट में, 3 साल तक अपनी बाहों में और सदा के लिए अपने दिल में स्थान देती है माता दस औलादो को इक_ा पाल सकती है परंतु आजकल औलादे इतनी नाशुक्री  हो गई है कि अपना मतलब समाप्त होते ही या बुढ़ापे में माओं को वृद्ध आश्रम पहुंचा दिया जाता है मां की औलाद के प्रति निभाए गए फर्जो का बदला औलाद सो जन्म लेकर भी नहीं उतार सकती
‘जब दवा असर नहीं करती तो मां नजर उतारती है,
वह मां है जनाब वह कहां हार मानती है।
हमारे जीवन में हर माँ की एक ही भूमिका होती है। वह हर परिवार की बुनियाद है। वह देख भाल करने वाली होती है और सभी को बिना शर्त प्यार देती है। माँ की परिभाषा हर व्यक्ति के लिए अलग हो सकती है, किसी के लिए वह एक देख भाल करने वाली हो सकती है, किसी के लिए वह सबसे अच्छी दोस्त हो सकती है और किसी के लिए वह सबसे अच्छी रसोइया हो सकती है। हम इस दुनिया में हर मां को कृतज्ञता और प्रशंसा देने के लिए मातृ दिवस मनाते हैं। एक माँ हम सब के लिए इतनी बड़ी प्रेरणा होती है कि माँ के प्रयासों की सराहना करने के लिए केवल एक दिन पर्याप्त नहीं होता है।
संसार की सभी माताओं को इसी दुआ के साथ शत शत नमन कि
“मांग  लु यह दुआ की फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोद  मिले और फिर वही मां मिले।”उक्त उद्गार श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में  मातृ दिवस पर आयोजित ‘रूश्व हृ रूह्ररू डांस कम्पिटीशन’कार्यक्रम में विद्यालय की संस्थापिका शशि सचदेवा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रकट किए।
इस अवसर पर अदिती, रिद्ध् ि,मानवी,अलिशा,जिआ,चहक ,नवजोत  ने मातृत्व पर नाटिका प्रस्तुत कर उपस्थित जनों की आंखों को सजल कर दिया।
नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी
 माताओं के साथ विभिन्न गानों पर डांस कर उपस्थित जनों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
वहीं  विद्यालय की जूनियर विंग इव मून स्कूल कक्षा उपवन से इस कम्पिटीशन में योयोन ने अपनी माता श्री मति साक्षी  प्रथम स्थान, वंशिका ने अपनी माता श्री मति करीना साथ द्वितीय स्थान व दीपांजलि ने अपनी माता श्री मति प्रतिभा के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कक्षा पहली से तीसरी तक ध्रुव ने अपनी माता श्रीमती निर्मला के साथ प्रथम, कनिष्क ने अपनी माता श्रीमती शोभिता के साथ द्वितीय स्थान व रीया ने अपनी माता श्री मति रीतु के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विशिष्ट अतिथि के में उपस्थित उप निदेशिका उर्जा व केशव कालरा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
शैगी व जसप्रीत द्वारा किया गया मंच संचालन गहरी छाप छोड़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *