पत्नी का काटा गला…चार माह के मासूम को भी मार डाला, सुसाइड नोट में बताई हत्या-खुदकुशी की कहानी….

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। घरेलू कलह से परेशान एक युवक ने पत्नी की हत्या कर दी। चार माह के मासूम बेटे की भी हत्या की आशंका है। आरोपी युवक ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद भी जान दे दी। दो दिन सभी के शव कमरे के अंदर पड़े रहे। शनिवार दोपहर बदबू आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर तीनों के शव निकाले। जानकारी के अनुसार, कालिंजर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी जितेंद्र (23) अहमदाबाद में काम करता था। वह अतर्रा के […]
पत्नी का काटा गला…चार माह के मासूम को भी मार डाला, सुसाइड नोट में बताई हत्या-खुदकुशी की कहानी….पत्नी का काटा गला…चार माह के मासूम को भी मार डाला, सुसाइड नोट में बताई हत्या-खुदकुशी की कहानी….

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। घरेलू कलह से परेशान एक युवक ने पत्नी की हत्या कर दी। चार माह के मासूम बेटे की भी हत्या की आशंका है। आरोपी युवक ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद भी जान दे दी। दो दिन सभी के शव कमरे के अंदर पड़े रहे। शनिवार दोपहर बदबू आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर तीनों के शव निकाले।

जानकारी के अनुसार, कालिंजर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी जितेंद्र (23) अहमदाबाद में काम करता था। वह अतर्रा के आजाद नगर में पत्नी गौरा (20) और चार माह के बेटे बाबू के साथ किराए के कमरे में रहता था। जितेंद्र ने गुरुवार रात पत्नी गौरा (20) का चाकू से गला रेत दिया। कमरे में चार माह के बेटे बाबू का भी शव मिला। आशंका है कि पिता ने ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फंदा लगाकर जान दे दी।

गौरा की मां ममता गांधी नगर में रहती है। ममता ने बताया कि गुरुवार को जितेंद्र ने गौरा को फोन कर कहा कि वह अहमदाबाद से आ रहा है। रात तक घर आ जाएगा। इस पर बेटी रात में मायके से खाना बनाकर ले गई थी। शनिवार की दोपहर उन्हें मकान मालिक रामकुमार प्रजापति ने बताया कि गौरा के कमरे से दुर्गंध आ रही है। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

मृतका की मां ममता ने दामाद पर दहेज के लिए पुत्री को प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मां का आरोप है कि शादी के बाद से ही जितेंद्र बेटी को मारता पीटता था।एसपी पलाश बंसल, एएसपी शिवराज ने जांच की। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। पुलिस को मौके से जितेंद्र का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने सास द्वारा मारपीट करने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने की बात लिखी है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

गौरा ने किया संघर्ष, कमरे में फैला था सामान
अतर्रा के आजाद नगर मोहल्ले में जिस कमरे में यह घटना हुई वहां के हालात बयां कर रहे हैं कि गौरा ने बचाव के लिए काफी संघर्ष किया था। कमरे के अंदर जमीन पर 20 लीटर पानी के नीले रंग का ड्रम गिरा पड़ा था। इसके अलावा कपड़े, बाल्टी और खाना बनाने वाला चूल्हा बिखरे पड़े थे।

इससे यह प्रतीत होता है कि गौरा ने मरने के पहले पति से हाथापाई की। इसी कारण कमरे का सामान बिखरा हुआ था। इसके बावजूद वह पति से अपनी और मासूम बेटे की जान नहीं बचा सकी है। पुलिस ने मौके पर पड़ा खून से सना चाकू भी बरामद किया है। बताया जाता है कि युवक का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने सास और ससुर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

जितेंद्र ने लिखा है सुसाइड नोट
आजाद नगर मोहल्ले में हुई घटना में मृतक जितेंद्र का लिखा हुआ सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें उसने सास ममता देवी और ससुर सवालिया पर मारपीट करने आरोप लगाया है। उसने लिखा है कि सास मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। वह बहुत परेशान है। उसके पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है। उधर, क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जितेंद्र ने मोबाइल पर अपने भाई को लिखकर भेजा था, उसी की कॉपी भाई ने दी है।

पत्नी से मारपीट पर घरवालों ने कर लिया था किनारा
कालिंजर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी जितेंद्र की शादी अप्रैल 2024 में अतर्रा के गांधी नगर में संतोषी माता मंदिर के पास की निवासी गौरा से हुई थी। बाबू उनका पहला बच्चा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि पांच माह पूर्व दोनों पति-पत्नी रामनगर में ही रहते थे। शादी के बाद से उनकी आपस में पटरी नहीं खाती थी। जितेंद्र के छोटे भाई गोविंद के मुताबिक, वह गुस्सैल प्रवृत्ति का था।

अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। जितेंद्र के घरवालों की माने तो रामनगर में दोनों के बीच झगड़ा होने पर दोनों को उनके घरवालों ने अलग रहने की बात कहकर घर से अलग कर दिया था। उसके बाद उन्होंने अतर्रा में किराए के कमरे में रहना शुरू कर दिया था। कुछ दिन पहले गौरा के मायके में भी जितेंद्र ने गौरा को पीटा था।

पति-पत्नी, सास, देवर के मोबाइल लिए कब्जे में
घटना के बाद पुलिस ने चार मोबाइल फोन कब्जे में लिए है। मृतक पत्नी गौरा, पति जितेंद्र के मोबाइल फोन कमरे में बरामद हुए। फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए सील कर दिया है। उसके अलावा मृतक जितेंद्र के छोटे भाई गोविंद, मृतका गौरा की मां ममता का मोबाइल भी पुलिस ने ले लिया है। पुलिस भाई व मां के मोबाइल फोन की भी जांच पड़ताल कर रही है। गोविंद भी देहरादून में मजदूरी करता है। उसके घर में बुआ दहिनवारा देने सात मई को आई थी। उसी कार्यक्रम में शामिल होने के उद्देश्य से पांच मई को घर आया था। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि प्रथम दृष्टया अवैध संबंधों को लेकर जांच की गई। अवैध संबंध जैसा कोई क्लू नहीं मिला है।

मजदूर पेशा परिवार से ताल्लुक रखता था मृतक युवक
अतर्रा के आजाद नगर मोहल्ले में किराए के मकान में हुई घटना में मृतक परिवार का मजदूर पेशा है। मृतक जितेंद्र के पिता लल्लू प्रजापति कालिंजर के रामनगर गांव में रहकर मजदूरी करते हैं। जितेंद्र तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पांच बहनें भी हैं। सभी शादीशुदा हैं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । उधर, मृतका गौरा तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी। पिता सवलिया बिसंडा के कोनी गांव के रहने वाले हैं। वह भूमिहीन हैं। मजदूरी के उद्देश्य से अतर्रा के गांधी नगर में संतोषी माता मंदिर के पास किराए के मकान में रहने लगे थे।

गौरा की मां ममता के मुताबिक, जब दामाद घर आ जाता था तो वह उनके घर नहीं जाती थी। गुरुवार की रात जब गौरा मायके से खाना लेकर गई तो उन्होंने फिर दोबारा उनसे बात नहीं की। उन्हें क्या पता था कि उनका दामाद इतनी बड़ी घटना कर देगा। उन्होंने अपने दामाद जितेंद्र पर शादी के बाद बाइक मांगने का आरोप लगाया है। उधर, पुलिस ने ने गौरा की की मां और जितेंद्र के भाई गोविंद से पूछताछ की है।