व्योमिका सिंह की जाति पर सपा नेता रामगोपाल के कमेंट से मचा बवाल, अब दे रहे सफाई..

व्योमिका सिंह की जाति पर सपा नेता रामगोपाल के कमेंट से मचा बवाल, अब दे रहे सफाई..लखनऊ। IAF अफसर व्योमिका सिंह की जाति पर समाजवादी पार्ट के सांसद रामगोपाल यादव के बयान पर बवाल मच गया है। इंडियन एयर फोर्स की महिला अधिकारी व्योमिका सिंह और एयर मार्शल अवधेश भारती पर उनके बयान पर सत्तारूढ़ दल हावी हो गया। सीएम योगी ने खुद उन्हें घेर लिया, जिसके बाद अब रामगोपाल यादव सफाई दे रहे हैं।

फर्जी मुकदमें लगाए जा रहे

राम गोपाल यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि उत्तर भारत के कुछ राज्यों में विशेषकर उत्तर प्रदेश में जहाँ धर्म, जाति और वर्ग देखकर लोगों पर फ़र्ज़ी मुकदमे लगाये जा रहे हों, जाति धर्म के आधार पर एनकाउंटर किये जा रहे हों, जाति धर्म के आधार पर गैंगस्टर एक्ट लगा कर संपत्ति जब्त की जा रही हो, जाति धर्म और वर्ग देखकर महिलाओं पर अत्याचार किए जा रहे हों, जाति धर्म और वर्ग देख कर कर्मचारियों और अधिकारियों की पोस्टिंग्स की जातीं हो ऐसी विकृत मानसिकता के लोगों के बारे में कल मैंने एक कार्यक्रम में कहा था कि कर्नल सोफिया का धर्म नाम से पहचान कर गाली दी गयीं।

पूरा बयान सुनकर ट्वीट करते योगी

सपा सांसद ने आगे कहा कि विदेश सचिव मिस्त्री को गाली दीं गयीं। अगर इन गालीबाजों को ये पता चल जाता कि व्योमिका सिंह जाटव हैं और एयर मार्शल अवधेश भारती यादव हैं तो ये इन अफसरों को भी गालियाँ देने से बाज नहीं आते। मुझे आश्चर्य इस बात का है कि जिस मुख्य मंत्री की नाक के नीचे अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों पर अकल्पनीय अत्याचार हो रहे हों उन्होंने मेरा पूरा बयान बगैर सुने ही ट्वीट कर दिया । जिन मीडिया चैनलों ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी पर कब्जा कर लिया था उनसे मुझे कोई शिकायत नहीं क्योंकि उन पर सत्ता पक्ष के अलावा किसी को विश्वास नहीं ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *