उत्तरप्रदेश की 37 तहसीलों से निकलेगा नया एक्सप्रेसवे, 200 किलोमीटर घट जाएगा सफर

Shamli Gorakhpur Expressway : उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। यहां पूर्व से पश्चिम की दूरी काफी ज्यादा है और एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में समय भी काफी ज्यादा लगता है। इसके लिए सरकार ने गोरखपुर से शामली के तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की योजना बनाई है। करीब 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे पूर्वांचल के गोरखपुर को पश्चिमी यूपी के शामली से जोड़ेगा। 

यह एक्सप्रेसवे प्रदेश के 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से प्रदेश की एक बड़ी आबादी को फायदा होगा। उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। पहले गंगा एक्सप्रेसवे और फिर हम गोरखपुर फैमिली एक्सप्रेसवे के जरिए प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाते हुए एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी।

उत्तर प्रदेश में लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी के लिए गोरखपुर से शामली तक के लिए एक्सप्रेस वे की सौगात मिली है। ये एक्सप्रेस वे ग्रीनफील्ड के नाम से बन रहा है। ये एक्सप्रेस वे 6 लेन का बनने वाला है। यह 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे प्रदेश का का सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे होगा। क्योंकि यह प्रदेश के 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर निकलेगा। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से पूर्वांचल के लोगों को राजधानी दिल्ली जाना भी आसान हो जाएगा। क्योंकि शामली से दिल्ली के लिए बेहतर कनेक्टिविटी है।

गंगा के बाद दूसरा बड़ा एक्सप्रेस वे

इस एक्सप्रेस वे की प्रारंभिक योजना तैयार हो चुकी है। जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य इसी साल शुरू हो जाएगा। इस एक्सप्रेस वे की अनुमानित लंबाई करीब 700 किलोमीटर बताई जा रही है। जो गोरखपुर से शामली तक जाएगी। इस दौरान ये एक्सप्रेस वे 22 जिलों को रफ्तार देगा। गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस वे गंगा एक्सप्रेस वे के बाद यूपी का दूसरा सबसे बड़ा हाईवे होगा।

ये एक्सप्रेस वे गोरखपुर से होते हुए संतकबीर नगर बस्ती अयोध्या गोंडा बाराबंकी लखनऊ सीतापुर हरदोई शाहजहांपुर बरेली बदायूं होते हुए शामली तक जाएगी। अभी वर्तमान में गोरखपुर से शामली जाने में करीब 15 घंटे का समय लगता है। लेकिन इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद ये समय घटकर आधा हो जाएगा। यानी तब महज 8 घंटे में दूरी पूरी की जा सकेगी।

आधे समय में पूरा सफर

गोरखपुर और शामली के बीच बनने वाला यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह से ग्रीनफील्ड होगा। गोरखपुर और शामली के बीच सफर में अभी 15 घंटे का समय लगता है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से यह दूरी लगभग 8 घंटे में पूरी कर ली जाएगी। गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा जिससे दिल्ली और मसूरी की ओर भी ट्रैफिक की आवाजाही आसान होगी। इस एक्सप्रेसवे को अंबाला-शामली इकॉनमिक कॉरिडोर और गंगा एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा।

एक्सप्रेस वे पर उतर सकेंगे लड़ाकू विमान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस एक्सप्रेस वे को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि इसपर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की तरह लड़ाकू विमान उतारे जा सके। इस सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसको बनाने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *