Himachali Khabar
रेलवे विभाग द्वारा बीकानेर रेल मंडल के चूरू-मोलिसर रेलखंड में बुधवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग द्वारा स्पीड ट्रायल किया गया। परीक्षण के दौरान लगभग 27 किलोमीटर लंबे इस खंड पर जनक कुमार गर्ग मोलिसर से चूरू तक स्वचालित ट्रॉली से पहुंचे एवं चूरू से मोलिसर तक स्पीड ट्रायल सीसीआरएस स्पेशल से 120 किमी की स्पीड से सफल ट्रायल किया। ट्रायल सफल रहने के उपरान्त ष्टक्रस् जनक कुमार गर्ग ने 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से ट्रेन चलाने की अनुमति प्रदान की।
निरीक्षण के दौरान सीसीआरएस जनक कुमार गर्ग ने सुरक्षा मानकों, तकनीकी पहलुओं तथा ट्रैक की गुणवत्ता का बारीकी से अवलोकन किया । उल्लेखनीय है कि पूर्व में रतनगढ़ से मोलिसर तक डबल लाइन थी एवं मोलिसर से चूरू तक सिंगल लाइन थी, अब मोलिसर से चूरू तक डबल लाइन पर गाड़ी चलाने की अनुमति मिलने से रेलवे कम समय में अधिक गाड़ियां चला सकेगा एवं अधिक माल का परिवहन कर सकेगा जिससे रेलवे की आय में वृद्धि होगी।
उक्त स्पीड ट्रायल दोहरीकरण परियोजना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे इस मार्ग पर ट्रेनों की गति, संख्या तथा संचालन क्षमता में वृद्धि होगी। आने वाले समय में यात्रियों को तेज और सुरक्षित यात्रा सुविधा प्राप्त होगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर ने बताया कि इस सफल स्पीड ट्रायल के दौरान बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रण सिंह गोदारा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश,सीनियर ष्ठस्ञ्जश्व ललित कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वयक) अमित जैन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(दक्षिण) अमन अग्रवाल, सीनियर ष्ठश्वश्व ञ्जक्रष्ठ जितेंद्र कटारिया, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) आदित्य लेघा, डिप्टी चीफ इंजीनियर विजय सिंह,चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन एस एल मीना, मूवमेंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह,धीरज थानवी सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।