नई दिल्ली: 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लूट के इरादे से घुसे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने बदमाशों की लाठी-डंडों से पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया. दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान एक बदमाश की मौत हो गई. यह पूरा मामला गागलहेड़ी गांव का बताया जा रहा है. बदमाशों की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अपराधियों को पकड़ लिया
रिपोर्ट के मुताबिक, गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के नवादा गांव में 4 बदमाश एक घर में घुस गए. इनमें से दो अपराधियों को पकड़ लिया गया. दरअसल, बदमाशों ने बंदूक की नोक पर परिवार के सदस्यों को लूटने की कोशिश की थी. इस दौरान ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दोनों बदमाशों के नाम राशिद और सलमान थे. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब पुलिस ने दोनों बदमाशों को सौंपा तो उनकी हालत काफी खराब थी.
➡️#थाना_गागलहेड़ी क्षेत्रान्तर्गत एक हफ्ता पूर्व 3-4 व्यक्ति एक घर में लूट के इरादे से घुसे थे। ग्रामीणों के जाग जाने के कारण लूटेरे भाग लगे भागने के दौरान एक बदमाश घायल हो गया था जिसकी ईलाज के दौरान मेडिकल कालेज में मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में#SSP_SRR की #बाईट।@Uppolice
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) January 20, 2025
मौत हो गई
वहीं उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें हाई सेंटर मेरठ लाया गया। इलाज के दौरान सलमान की मौत हो गई. ग्रामीणों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक ग्रामीण एक बदमाश को बांध रहा है, उसे उल्टा पकड़कर पीट रहा है. भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहां उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.