गांव ढूकड़ा की श्री कृष्णा गोपाल गौशाला में प्रतिभा का उत्सव: 44 मेधावी विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह


Himachali Khabar

चौपटा क्षेत्र के गांव ढूकड़ा में शिक्षा और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला जब श्री कृष्णा गोपाल गौशाला के प्रांगण में 10वीं व 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 44 होनहार छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस समारोह में गांव और क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणजन, अभिभावक और सम्माननीय अतिथि उपस्थित रहे। मंच पर विराजमान थे: उम्मेद सिंह ढाका (प्राचार्य, गुड़ियाखेड़ा), मोना पुरी (प्राचार्य, ढूकड़ा), डॉ. संदीप मेहरा, डॉ. विजय बेनीवाल,डॉ. कृष्ण बूरा ,डॉ. वेदप्रकाश भाटिया गौशाला प्रधान सुरेश ढाका ने सभी का आत्मीय स्वागत किया और कहा: “बच्चों की सफलता सिर्फ उनकी नहीं, पूरे गांव की सफलता है। जब बच्चे आगे बढ़ते हैं, तो समाज की प्रगति का रास्ता खुलता है। सभी अतिथियों ने बच्चों के परिश्रम और उपलब्धियों की सराहना की और गौशाला के सामाजिक योगदान को मिसाल बताया।

विशेष रूप से श्री उम्मेद सिंह ढाका ने कहा: “गौशाला सिर्फ गौ सेवा का केंद्र नहीं, बल्कि शिक्षा, संस्कार और सामाजिक विकास का प्रेरणा केंद्र बन चुकी है। ढूकड़ा गांव के लोग मिलकर जिस समर्पण से इसे आगे बढ़ा रहे हैं, वह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट किए गए। मंच से दिए गए संदेशों में बच्चों को सपनों को ऊँचाई देने, मेहनत को जारी रखने और संस्कारों को मजबूत बनाने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर गौशाला के सरंक्षक जगदीश मंडा, उपप्रधान घड़सी राम ढाढेला, कोषाध्यक्ष गोपीराम निराणिया , सचिव सुल्तान घिंटाला, रामेश्वर सिहाग, ओमप्रकाश कुलरिया धर्मपाल शर्मा रामस्वरूप मोयल मोहरसिंह बिरड़ा पवन मोयल ओंकार शर्मा सुभाष नीरानिया मनोज सिहाग विकास सिहाग महावीर खीचड़ महेंद्र कुलरिया,राजू सेवदा, रामकार भाटिया सुनील सोनी,संदीप वर्मा  समेत अन्य ग्रामीण अभिभावक मौजूद रहे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *