Himachali Khabar
सिरसा के श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक श्याम लाल सचदेवा ने कहा कि हर विद्यार्थी में कोई ना कोई प्रतिभा छुपी हुई होती है। जरूरत होती है उसे उभारने की यह कार्य एक अध्यापक बड़ी बखूबी कर लेता है। हर वर्ष छुट्टियों के दौरान एक बाल संस्कार शिविर विद्यालय में आयोजित किया जाता है। इस शिविर में विद्यार्थियों को संस्कार सिखाए जाते हैं ताकि वे आगामी जीवन में प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके। सचदेवा ने 25 मई से 31 मई तक न्यू सतलुज एजुकेशन सोसाइटी व भारत विकास परिषद शहीद भगत सिंह शाखा सिरसा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बाल संस्कार शिविर के समापन के अवसर पर उपस्थित जनों के समक्ष प्रकट किए।
प्रथम दिन विद्यालय प्रार्थना के उपरांत विद्यालय के निदेशक श्री श्याम लाल सचदेवा ने कार्यक्रम का आगाज किया अध्यापक हेमंत कुमार ने विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रयोग के बारे में बताया इसके बाद विद्यार्थियों के द्वारा समूह गायन का नृत्य प्रस्तुत किया गया
निशा द्वारा पेंटिंग व एक्रोबेटिक्स करवाया गया
दूसरे दिन शीना द्वारा विद्यार्थियों को समूह गायन व नृत्य के बारे में बताया गया। मोटर कौशल के बारे में निशानी बड़े विस्तार से विद्यार्थियों को बताया शिष्टाचार एवं संचार कौशल के बारे में श्रीमती रीटा सोनी ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया। आर्ट एंड क्राफ्ट द सुलेख शिक्षक के बारे में श्रीमती शिल्पा ने विद्यार्थियों को खेल-खेल में लिखना सिखाया।
तीसरे दिन विद्यार्थियों को निशा द्वारा योग ध्यान करवाया गया कठपुतली नाटक व अबेकस के बारे में श्रीमती शारदा ने विद्यार्थियों को सिखाया
बाल संस्कार के चौथे दिन विद्यार्थियों को नाट्यशाला के बारे में उमेश ने विद्यार्थियों विस्तार से बताया व पूल पार्टी का विद्यार्थियों ने जाम कर लुत्फ उठाया नन्हे मुन्ने बच्चे स्विमिंग सूट में बहुत सुंदर लग रहे थे। निशा द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल करवाए गए। फलों के महत्व के बारे में उमेश ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार फल हमारे लिए गुणकारी है। शिल्पा ने बच्चों को बहुत प्रेरक कहानी सुनाई।
कार्यक्रम के पांचवें दिन विद्यार्थियों को स्वस्थ भोजन के महत्व के बारे में उमेश ने बताया कि घर में बना स्वस्थ भोजन हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है अगर हम बाजार का भोजन खाएंगे तो बीमार हो जाएंगे श्रीमती रीता सोनी ने बच्चों को बिना आग के भजन बनाना सिखाया।
रेस्टोरेंट थीम पार्टी में विद्यार्थियों को श्रीमती उमेश द्वारा पोषक तत्व देने वाले विभिन्न प्रकार के लजीज खाना बनाना सिखाए गए। समूह गान प्रिंस कुमार व नृत्य ऐंजल द्वारा सिखाए गए।
कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रार्थना के बाद विज्ञान के प्रयोग के बारे में श्री हेमंत कुमार द्वारा विस्तार से बताया ।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।भारत विकास परिषद से वी .के . जग्गा संरक्षक, विकास रहेजा प्रधान , राजकुमार चावला सचिव , सुनील कुमार कोषाध्यक्ष, अमित कुमार, शशि सचदेवा महिला प्रकल्प प्रमुख व जन्नत उपस्थित रहे।