Himachali Khabar
हरियाणा के सिरसा में स्थित बिश्नोई मन्दिर, सिरसा के प्रांगण में समाज के छात्र-छात्राओं हेतु चल रहे जा भाणी संस्कार शिविर के चौथे दिन पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय श्री गुरु ज भेश्वर पार्क में प्रार्थना सभा व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों व सभा के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने भाग लिया। तत्पश्चात मन्दिर में व्या यान श्रंृखला में बाड़मेर व बीकानेर तथा जा भा से पधारे हरिराम खिचड़, डा. हरिराम सिहाग व बुधराम कड़वासरा ने बच्चों को स बोधित किया। डा. हरिराम सिहाग ने समाज के धामों व साथरियो की जानकारी देने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों/संस्थाओं की चर्चा की। बुधराम कड़वासरा ने चर्चित संस्कारों का वर्णन किया। हरीराम खिचड़ ने एक छोटे से क्विज के माध्यम से बच्चों की मानसिक दक्षता को परखा। आज के कार्यक्रम में सभा पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों व सेवक दल सदस्यों के अतिरिक्त समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रचार सचिव डा. मनीराम सहारण ने मंच व्यवस्था स भालने के साथ-साथ बच्चों को बिश्नोई समाज का जीवों व वृक्षों के प्रति प्रेम का वर्णन किया। दोपहर बाद के आखरी सत्र में भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया तथा पर्यावरण प्रदूषण, जीव दया प्रात: स्नान, हवन व वृक्षारोपण जैसे विषयों पर अपने विचार रखे।